Sambalpur News: मिड-डे मील में छिपकली; 60 से अधिक छात्रों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे विधायक
संबलपुर के एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद पहली से नौवीं कक्षा के 60 से अधिक विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो गई। विद्यार्थियों को उल्टी सिरदर्द और पेटदर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांटाबांजी विधायक लक्ष्मण बाग और उपसंभागीय चिकित्साधिकारी प्रदीप नायक ने अस्पताल पहुंचकर विद्यार्थियों का हालचाल पूछा.

संवाद सहयोगी, संबलपुर। बलांगीर जिले के मुरीबाहाल ब्लॉक अंतर्गत तेंतुलीखूंटी स्थित सरकारी विद्यालय में शनिवार को एक बड़ी अनहोनी हो गई। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन खाकर पहली से नौवीं कक्षा के 60 से अधिक विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो गई।
विद्यार्थियों को उल्टी के साथ-साथ सिरदर्द और पेटदर्द होने लगा। ऐसे में उन्हें टिटिलागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, जानकारी मिलते ही कांटाबांजी विधायक लक्ष्मण बाग और उपसंभागीय चिकित्साधिकारी प्रदीप नायक अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से बातचीत कर हालचाल पूछा। साथ ही डॉक्टरों से इलाज में कोई कमी नहीं होने देने का निर्देश दिया।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार के दिन, तेंतुलीखूंटी सरकारी विद्यालय में पहली से लेकर नौवीं कक्षा के विद्यार्थी मध्यान्ह भोजन कर रहे थे, तभी एक विद्यार्थी ने अपने भात में मरा छिपकली देखा और उबकाई करने लगा। इसके बाद अन्य विद्यार्थी भी उल्टी करने लगे और सिर चकराने और पेटदर्द की शिकायत करने लगे। इसका पता चलने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से एंबुलेंस को सूचित किया गया, लेकिन एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने से नाराज कई अभिभावक अपने बच्चों को खुद अस्पताल ले गए। बाद में बाकि के विद्यार्थियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
उपसंभागीय चिकित्साधिकारी ने बताया है कि इस घटना का पता चलते ही डॉक्टरों और नर्स की टीम को तत्काल अस्पताल बुलाया गया और पीड़ित विद्यार्थियों का इलाज शुरु किया गया। उन्होंने बताया कि भोजन में गड़बड़ी की वजह से ऐसा हो सकता है। भोजन का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद विद्यार्थियों के तबियत खराब होने के कारण का पता चल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।