Move to Jagran APP

क्‍या बर्ड फ्लू ने दी दस्‍तक? Rourkela में एक साथ धड़ाधड़ 20 कौवों की मौत, पशु चिकित्‍सा विभाग की उड़ी नींद

इस्पात नगरी राउरकेला में बड़ी संख्या में कौवों की मौत से बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है। सेक्टर-13 सीआइएसएफ बैराक के पास 20 से अधिक कौए मृत पाये गए हैं। इनसे नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्‍पष्‍ट रूप से कहा जा सकता है। फिलहाल मृत कौवों को दफना दिया गया है।

By Mahendra Mahato Edited By: Arijita Sen Published: Mon, 15 Jan 2024 04:20 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:20 PM (IST)
नमूना संग्रह करते पशु चिकित्सा विभाग की टीम।

जागरण संवाददाता, राउरकेला। इस्पात नगरी राउरकेला में बड़ी संख्या में कौवों की मृत्यु हाे रही है, जिससे बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है। सेक्टर-13 सीआइएसएफ बैराक के पास 20 से अधिक कौए मृत पाये गए थे। इसकी सूचना मिलने पर अनुमंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एस महाराणा के साथ विभागीय टीम ने वहां पहुंचकर नमूना संग्रह किया व उसे जांच के लिए प्रयाेगशाला में भेजा।

loksabha election banner

रिपोर्ट आने के बाद स्‍पष्‍ट होगी स्थिति

जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने तथा आवश्यक कदम उठाने की बात उन्होंने कही है। सभी कौवों को प्रक्रिया के अनुसार जमीन में दफना दिया गया है। इससे पहले बणई शहर में कबूतर व कौवों की मृत्यु हो रही थी। नमूना जांच से बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हो सकी थी।

बर्ड फ्लू की जताई जा रही है आशंका

सामान्य तौर पर जाड़ा अधिक पड़ने पर पक्षियों की मृत्यु होती है, पर एक साथ अधिक संख्या में पक्षियों की मृत्यु होने से बर्ड फ्लू होने की आशंका बढ़ जाती है। राउरकेला व आसपास के क्षेत्र में सात साल पहले बर्ड फ्लू संक्रमित पक्षियां पाई गई थीं।

विभाग की ओर से प्रशासन के निर्देश पर कचारु एवं आसपास के क्षेत्र में घरेलू मुर्गे व बत्तख आदि पक्षियों को मार दिया गया था। इसी सप्ताह बणई क्षेत्र में अधिक संख्या में पक्षियों के मरने की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग की ओर से नमूना संग्रह किया गया था एवं जांच के लिए भेजा गया था।

मृत कौवों को दफनाया गया

राउरकेला के सेक्टर-13 इलाके में 20 से अधिक कौवों की मृत्यु की सूचना मिलने पर अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय से टीम वहां पहुंची एवं नमूना संग्रह कर उसे जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है।

विभाग की ओर से यह कहा गया है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आता है तब तक कुछ नहीं का जा सकता है। बर्ड फ्लू की आशंका कम है। इसके बावजूद रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जायेगी इसके बाद आवश्यक कदम उठाए जायेंगे। कौवों को आवश्यक प्रक्रिया के अनुसार दफना दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Odisha में मकर संक्रांति की धूम: नए कपड़े पहनकर प्रभु जगन्‍नाथ मंदिर में पहुंच रहे भक्‍त, कई जगह मकर मेले का आयोजन

यह भी पढ़ें: Odisha News: 'ओडिशा में बनेगी भाजपा सरकार...', हिमंत बिस्वा सरमा ने नवीन सरकार पर बोला जोरदार हमला; कह दी मन की बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.