Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: दसपल्ला को शुरू हुई रेल सेवा तो खुशी से झूमे स्थानीय लोग, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी

    By Sheshnath Rai Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 05:00 AM (IST)

    दसपल्ला रेल स्टेशन पर लगभग आठ हजार लोगों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवनिर्मित नुआगं रोड-दसपल्ला रेल स्टेशन दसपल्ला रेल स्टेशन बिल्डिंग का उद्घाटन करने के साथ ही दसपल्ला के लिए यात्रीवाही ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। ट्रेन शुरू होते ही यहां के लोगों की बहुत दिनों की मांग भी पुरी हो गई।

    Hero Image
    दसपल्ला को शुरू हुई रेल सेवा तो खुशी से झूमे स्थानीय लोग

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। दसपल्ला रेल स्टेशन पर लगभग आठ हजार लोगों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवनिर्मित नुआगं रोड-दसपल्ला रेल स्टेशन, दसपल्ला रेल स्टेशन बिल्डिंग का उद्घाटन करने के साथ ही दसपल्ला के लिए यात्रीवाही ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों झूमते नजर आए

    दसपल्ला स्टेशन से यात्री ट्रेन सेवा का शुभारंभ होते ही यहां के लोगों की बहुत दिनों की मांग भी पुरी हो गई। ट्रेन शुभारंभ की खबर से लोगों में इस तरह का उत्साह था कि लोग झूमते नजर आए। नृत्यगीत करते देखे गए। लोगों का कहना है कि हम लोग काफी दिनों से यहां से ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे जो आज पूरी हुई है।

    ये ट्रेन की गई शुरू

    ध्वजारोहण के बाद चार पैसेंजर ट्रेन 18423/18424 भुवनेश्वर-नयागढ़ टाउन-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 08429/08430 भुवनेश्वर-नुआगांव रोड-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल, 08423/08424 पुरी-नुआगांव रोड-पुरी पैसेंजर स्पेशल और 08555/08556 भद्रक-भद्रक टाउन-भद्रक की सेवा को दसपल्ला तक वृद्धि की गई है।