Move to Jagran APP

Odisha News: एक परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी मौत, घर के बाहर मिला पिता का लटका हुआ शव... अंदर मृत पाए गए मां-बेटे

केंद्रापड़ा जिले के तालचुआ समुद्री पुलिस थाना क्षेत्र के में पड़ने वाले राजेंद्रनगर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेन्द्र नगर गांव के दाम मंडल उनकी पत्नी जयंती मंडल और 25 वर्षीय बेटे परीक्षित मंडल के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने दाम मंडल का लटका हुआ शव देखने के बाद पुलिस को सूचित किया।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb AhmedPublished: Sun, 03 Mar 2024 06:13 PM (IST)Updated: Sun, 03 Mar 2024 06:13 PM (IST)
केंद्रापड़ा जिले राजेंद्रनगर गांव में एक परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी मौत (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Three Family Members Died In Odisha: केंद्रापड़ा जिले के तालचुआ समुद्री पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्रनगर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य रहस्यमय परिस्थिति में मृत पाए गए हैं।

loksabha election banner

मृतकों की पहचान राजेन्द्र नगर गांव के दाम मंडल,उनकी पत्नी जयंती मंडल और 25 वर्षीय बेटे परीक्षित मंडल के रूप में हुई है। दाम मंडल का शव आज सुबह घर के बाहर लटका मिला है और मां-बेटे का शव घर के अंदर पड़ा था।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

दाम मंडल का लटका हुआ शव देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और उनके परिजनों को बुलाया।हालांकि घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

पुलिस ने आकर दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसी। जयंती मंडल और परीक्षित मंडल के शव घर में पड़े थे।

ये भी पढे़ं- BJD को लगा झटका! BJP में शामिल हुए विधायक अरविंद ढाली, पार्टी कार्यालय में सदस्यता की ग्रहण

जांच के बाद चलेगा सच्चाई का पता

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पारिवारिक विवाद को लेकर तीनों ने आत्महत्या की है हालांकि इस संदर्भ में कोई स्पष्ट सूचना नहीं है। इन तीनों सदस्यों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

दाम मंडल का एक और बेटा है। वह अपने मामा के घर में रहता है।वह इस बारे में कुछ कह सकता है कि घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था या नहीं। पट्टामुंडई के एसडीपी क्षमा सागर पंडा ने कहा कि जांच के बाद घटना की सच्चाई का पता चलेगा।

ये भी पढे़ं- इस दिन जारी होगी ओडिशा में BJP उम्मीदवारों की लिस्ट, 6 मार्च राज्य चुनाव समिति करेगी बैठक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.