ज्योति मल्होत्रा और प्रियंका सेनापति का एक और वीडियो आया सामने, पुरी; PAK और पहलगाम से कनेक्शन
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह पुरी की एक यूट्यूबर के साथ श्रीनगर में चैट कर रही है। वीड ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें पुरी की यूट्यूबर भी है।
दोनों जब कश्मीर के श्रीनगर में थीं तो रात में अपने फॉलोवर्स के साथ वीडियो चैट करते देखी गई हैं। इस वीडियो में, उन्हें पाकिस्तान से लेकर भारत के विभिन्न हिस्सों के फॉलोवर्स से बात करते हुए देखा जा सकता है। ज्योति और पुरी की यूट्यूबर का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान उसकी कॉल डिटेल से कई घातक तथ्य सामने आए हैं।
चार महीने पहले ज्योति के साथ पहलगाम भी गई थी पुरी की यूट्यूबर
वहीं, जांच से यह पता चला कि ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ करीबी संबंध थे। साल 2024 के दौरान केवल दो महीनों में, ज्योति ने पाकिस्तान और फिर चीन की यात्रा की थी। जिसको लेकर वह सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दायरे में आ गई।
इस बीच, ओडिशा पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के साथ संबंधों के लिए पुरी की एक महिला यूट्यूबर से मैराथन पूछताछ कर रही है। पुरी स्थित यूट्यूबर ने ज्योति के साथ विभिन्न स्थानों की यात्रा भी की है और पाकिस्तान की यात्रा भी की है।
इतना ही नहीं वह चार महीने पहले ज्योति के साथ पहलगाम भी गई थी। हालांकि, ओडिशा में ज्योति मल्होत्रा ने जिन जगहों का दौरा किया है, उस संदर्भ में पता लगाया जा रहा है।
पुरी जगन्नाथ मंदिर का वीडियो बनाया है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पुरी आई थी और उसने पुरी की यू-ट्यूबर प्रियंका सेनापति के साथ घूमकर जगन्नाथ मंदिर का वीडियो बनाया है। संभवत: वह वीडियो ज्योति ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को भी दी होगी।
ऐसे में इसकी जांच कर जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ओड़िया अस्मिता परिषद के आवाहक रवि बेहरा ने मांग की है। रवि बेहरा ने कहा कि पुरी जगन्नाथ मंदिर पहले भी आतंकियों के टारगेट में रहा है।
ऐसे में इस घटना के बाद यह संभावना और अधिक बढ़ जाती है। ज्योति मल्होत्रा ने पुरी जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी क्या-क्या और कहां जानकारी शेयर की है, उसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने के साथ ही पुरी जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।