Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतिपल्ली बस्ती में खुला महिला सहायक केंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2020 11:02 PM (IST)

    स्वेच्छासेवी सेवा केंद्र की तरफ से शहीद नगर शांतिपल्ली बस्ती में महिला सहायक केंद्र खोलने के साथ अपोलो अस्पताल के सहयोग से परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

    शांतिपल्ली बस्ती में खुला महिला सहायक केंद्र

    जासं, भुवनेश्वर : स्वेच्छासेवी सेवा केंद्र की तरफ से शहीद नगर शांतिपल्ली बस्ती में महिला सहायक केंद्र खोलने के साथ अपोलो अस्पताल के सहयोग से परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर एक्शन एड के प्रोग्राम प्रबंधक घासीराम पंडा ने उपस्थित रहकर बस्तीवासियों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की सलाह दी। साथ ही खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान देने का परामर्श दिया। अन्य अतिथियों में पार्षद निहार रंजन दास, बस्ती के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र प्रधान, उपाध्यक्ष शेख अब्राहिम, अपोलो अस्पताल के डॉ. प्रेमानंद पटनायक, अजय कुमार, महिला सशक्तीकरण की सदस्य सहित केंद्र के सचिव बापी नायक, कार्यक्रम के संयोजक श्रीराम बेहरा एवं सागर प्रधान, संतोष साहू, सूर्यकांत माझी, ज्योत्सनारानी दास, संध्यारानी स्वांई, रूपाली दलेई, दिव्यज्योति प्रमुख ने सहयोग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें