Odisha News: पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की मौत, ब्वॉयफ्रेंड की हालत गंभीर
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक विवाहित महिला भारती पात्र ने अपने पुरुष मित्र हरिहर आचार्य के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला की मृत्यु हो गई जबकि पुरुष मित्र गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें कटक रेफर किया गया है। दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती थी लेकिन आज सुबह अप्रिय घटना के बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास करने वाली एक महिला की मृत्यु हो गई है जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतका की पहचान मयूरभंज जिले के शुखरीली प्रखंड के खिचिंग पंचायत के पटसाही गांव की विवाहित महिला भारती पात्र (30) के रूप में हुई है। उनकी एक 7 साल की बेटी है, जबकि उनके पुरुष मित्र हरिहर आचार्य गम्भीर रुप से झुलस गए हैं।
जानकारी के मुताबिक रायरंगपुर क्षेत्र के छानपुर गांव के हरिहर आचार्य की मृतक भारती पात्र से लंबे समय से दोस्ती थी।
हालांकि, आज सुबह करीब 7 बजे दोनों की मुलाकात हुई और कुछ अप्रिय घटना हुई। दोनों ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का फैसला किया।
दोनों ने घर के पिछले हिस्से में पेट्रोल डालकर आग लगा ली, लेकिन अचानक ग्रामीणों ने दोनों लोगों को देख लिया और आग बुझा दी।
भारती पात्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जब वे उसे खिचिंग से तीन किलोमीटर दूर शुक्रिली स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
हरिहर आचार्य की हालत गंभीर है और उन्हें गंभीर हालत में कटक रेफर किया गया है। घटना को लेकर खिचिंग क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। रुरुआं और करंजिया के प्रभारी एसडीपीओ नबकिशोर नायक मौके पर पहुंचे और छानबीन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।