Odisha News: मधुमक्खियों के हमले से गई महिला की जान, छत्तों से इलाके में दहशत का माहौल
ओडिशा के गंजाम जिले में एक दुखद घटना में मधुमक्खियों के हमले से एक महिला की मौत हो गई। झुनु पाल नामक महिला अपने घर के पीछे अमरूद के पेड़ से फल तोड़ रही थी तभी मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। गंजाम जिले में मधुमक्खियों के झुंड के हमले में एक महिला की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना बेलागुंथ थाना क्षेत्र के गोपीनाथ साहि में हुई, जहां 45 वर्षीय झुनु पाल अपने घर के पीछे अमरूद के पेड़ से फल तोड़ रही थीं। इसी समय यह दर्दनाक घटना घटी।
सूत्रों के अनुसार, फल तोड़ते समय उन्होंने अनजाने में एक मधुमक्खी के छत्ते को हिला दिया, जिससे सैकड़ों मधुमक्खियां अचानक बाहर निकल आईं और उन पर टूट पड़ीं। बार-बार डंक लगने से झुनु मौके पर ही बेहोश हो गईं। परिवार के सदस्यों ने उन्हें तुरंत बेलागुंथ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें भंजनगर स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस असामान्य घटना से स्थानीय लोग सदमे में हैं और आवासीय क्षेत्रों में बड़े, बिना निगरानी वाले मधुमक्खी के छत्तों की मौजूदगी को लेकर चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 14 अप्रैल को गजपति जिले के चंद्रगिरि गांव के शिव मंदिर में महा बिषुब संक्रांति उत्सव के दौरान जंगली भौंरों (स्थानीय नाम बाघुआ महु माछी) ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया था। इस हमले में कई लोग घायल हो गए थे और माहौल अफरा-तफरी में बदल गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।