Odisha Bus Accident: बहन की शादी से लौट रही रुपाली की हादसे में सबसे दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग
Odisha Bus Accident ओडिशा के गंजाम जिले में बीती रात दो बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और छह घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से एक 23 साल की रुपाली प्रधान भी है जिसका हादसे में सिर धड़ से अलग हो गया है। वह अपने रिश्ते की बहन के विवाह में शामिल होने ब्रह्मपुर गई थी और वहीं से लौट रही थी।

संवाद सूत्र, संबलपुर। तेईस वर्षीय रुपाली प्रधान ने कभी सपने में भी अपने और अपने परिवार और रिश्तेदारों की दर्दनाक मौत के बारे में सोचा नहीं होगा, लेकिन उसके साथ ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती। रविवार आधी रात के बाद गंजाम जिला के दिगहांडी में दो बसों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में रुपाली समेत बारह लोगों की मौत हो गई। इनमें से रुपाली की मौत सबसे अधिक दर्दनाक रही। इस हादसे में उसका सिर धड़ से अलग हो गया।
विवाह समारोह में शामिल होकरघर लौट रहे थे बाराती
गंजाम जिला के मुंजागढ़ गांव की रुपाली प्रधान अपने रिश्ते की बहन के विवाह में शामिल होने ब्रह्मपुर गई थी। विवाह के बाद भोज में शामिल होने और नववधू को ससुराल विदा करने के बाद रुपाली समेत परिवार और रिश्तेदार एक पुराने मिनी बस से वापस लौट रहे थे कि तभी ब्रह्मपुर-तप्तपाणी मार्ग पर सामने से आती ओडिशा राज्य परिवहन निगम की एक तेज रफ्तार बस ने सालों पुरानी मिनी बस को सामने से ठोक दिया और इसमें सवार 12 बारातियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस को पता चला है कि मिनी बस पच्चीस वर्ष से अधिक पुराना था और बगैर परमिट के चलाया जा रहा था।
मृतकों की कर ली गई पहचान
गौरतलब है कि गंजाम जिले के दिगपहंडी ब्लॉक के अंतर्गत खेमुंडी कालेज के पास मौलाभांजा चौक पर दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में चार महिलाएं, छह पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतकों में खंडदेउली गांव की शिवानी प्रधान (25), सीताराम प्रधान (60), सुज्ञानी कुमारी प्रधान (31), रमेश प्रधान (62) और तृप्ति प्रधान (48), गढ़ गोबिंदपुर की संगीता डाकुआ (32), सिंगीपुर पाटपुर के लिटू नायक (40), मुजागढ़ के संजय मेदिन रॉय (50), शुभेंदु प्रधान (32), देवांशु प्रधान (3) रुपाली प्रधान (23) एवं हार्दिक (1) के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।