Odisha News: आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस का एक्शन, साइंटिफिक अधिकारी के 7 ठिकानों पर छापेमारी
ओडिशा में विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए संबलपुर के साइंटिफिक अधिकारी देवाशीष पंडा के सात ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। भुवनेश्वर संबलपुर और बरहमपुर में पंडा से जुड़े स्थानों पर छापे मारे गए और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। जांच अभी शुरुआती चरण में है जिससे सरकारी विभागों में हड़कंप है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती के तहत विजिलेंस विभाग ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाया। टीम ने राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला संबलपुर के प्रमुख साइंटिफिक अधिकारी देवाशीष पंडा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक साथ सात स्थानों पर छापेमारी की है।
पंडा पर अपनी ज्ञात आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। विजिलेंस की यह कार्रवाई विशेष न्यायाधीश, विजिलेंस, संबलपुर द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर की गई है। छापेमारी अभियान की अगुवाई 4 डीएसपी, 10 निरीक्षक, 4 एएसआई और अन्य स्टाफ कर रहे हैं।
विजिलेंस की टीमों ने भुवनेश्वर, संबलपुर और बरहमपुर स्थित पंडा से जुड़े निम्नलिखित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की।
- फ्लैट नं-15, ब्लॉक-5, मेट्रो सिटी, बेहेरासाही, नयापल्ली, भुवनेश्वर।
- फ्लैट नं-11डी, ब्लॉक-2, मेट्रो सिटी, नयापल्ली, भुवनेश्वर।
- स्पेस नं-OU-634, एस्प्लानाड मॉल, भुवनेश्वर।
- फ्लैट नं-105, ब्लॉक-डी, प्रेस्टिज अपार्टमेंट, बलभद्रपुर, भुवनेश्वर।
- किराए का निवास: डुप्लेक्स नं-डीएक्स-29, ग्रेटर संबलपुर, बरेईपाली, संबलपुर।
- पैतृक निवास: नेवी कॉलोनी, चर्च रोड, बरहमपुर, गंजाम।
- कार्यस्थल- राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, कैनसिर, संबलपुर।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात, बैंक डिटेल्स और अन्य सामग्री जब्त की है। विजिलेंस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और संपत्ति के वास्तविक मूल्यांकन तथा स्रोतों की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस विभाग ने कहा है कि आगे की जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।