Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक लाख निकालो...' ओडिशा में आयकर विभाग के छापे की आड़ में एक ठग ने डॉक्टर से ठग लिए एक लाख रुपये, फिर ऐसे हुआ पर्दाफाश

    ओडिशा में आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कर चोरी के संदेह में शराब निर्माण कंपनी की संपत्तियों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की। बलांगीर जिले में एक ठग इसी की फायदा उठाने के चक्‍कर में फंस गया और आखिर में पकड़ा गया। उसने खुद को इनकम टैक्‍स अफसर बताकर एक डॉक्‍टर से एक लाख रुपये ठग लिए लेकिन आखिरकार पकड़ा गया।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 07 Dec 2023 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    टिटलागढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार नकली आयकर अधिकारी की फोटो।

    संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। जैसा कि आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कर चोरी के संदेह में पूरे ओडिशा में शराब निर्माण कंपनी के संपत्तियों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की, इसी बीच बलांगीर जिले में एक ठग ने मौके का फायदा उठाने के फिराक में टिटिलागढ़ में एक डॉक्टर के आवास पर पहुंचा और उसे आयकर नियमों के तहत कार्रवाई की धमकी देकर डॉक्टर से एक लाख रुपये ठग लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डर के मारे डॉक्‍टर ने सौंप दिए पैसे

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर अधिकारी के रूप में ठग डॉक्टर गोपबंधु साहू के आवास पर पहुंचा और खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया। उसने साहू को उसके घर पर भी इसी तरह की छापेमारी की धमकी दी और छापेमारी से बचने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

    ऐसी धमकियों से डरकर साहू ने कथित तौर पर आरोपी को एक लाख की रकम सौंप दी। हालांकि, साहू को तब संदेह हुआ जब आरोपी एक साधारण कार में वहां से चुपचाप चला गया। उन्होंने तुरंत टिटिलागढ़ पुलिस को फोन किया और घटना के बारे में बताया।

    पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया

    सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए टिटिलागढ़ पुलिस ने सैनतला के पास वाहन को रोककर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ वाहन जब्त कर लिया और चालक को भी हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी और ड्राइवर से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

    गौरतलब है कि आयकर अधिकारियों ने कर चोरी को लेकर बुधवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। आईटी अधिकारी तब अवाक रह गए जब उन्हें बलांगीर में बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज नामक शराब निर्माण कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध नकदी मिली। एक अलमारी में रखे इतने सारे पैसे देखकर आईटी अधिकारी हैरान रह गए।

    यह भी पढ़ें: इतना सारा पैसा! गिनते-गिनते मशीन भी हुई खराब, ओडिशा में शराब बनाने वाली कंपनी में इनकम टैक्‍स का छापा, जब्‍त 150 करोड़ नकदी

    यह भी पढ़ें: 2036 तक ओडिशा बन जाएगा उम्रदराज (बुजुर्ग) राज्य, प्रदेश में लगातार घट रही है आबादी; बच्‍चे पैदा करने में हिचकिचा रहे जोड़े

    यह भी पढ़ें: पिता के दाह संस्कार की कर रहा था तैयारी, अचानक बेटे की भी हो गई मौत; एक ही चिता पर दोनों को दी गई मुखाग्नि