'एक लाख निकालो...' ओडिशा में आयकर विभाग के छापे की आड़ में एक ठग ने डॉक्टर से ठग लिए एक लाख रुपये, फिर ऐसे हुआ पर्दाफाश
ओडिशा में आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कर चोरी के संदेह में शराब निर्माण कंपनी की संपत्तियों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की। बलांगीर जिले में एक ठग इसी की फायदा उठाने के चक्कर में फंस गया और आखिर में पकड़ा गया। उसने खुद को इनकम टैक्स अफसर बताकर एक डॉक्टर से एक लाख रुपये ठग लिए लेकिन आखिरकार पकड़ा गया।
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। जैसा कि आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कर चोरी के संदेह में पूरे ओडिशा में शराब निर्माण कंपनी के संपत्तियों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की, इसी बीच बलांगीर जिले में एक ठग ने मौके का फायदा उठाने के फिराक में टिटिलागढ़ में एक डॉक्टर के आवास पर पहुंचा और उसे आयकर नियमों के तहत कार्रवाई की धमकी देकर डॉक्टर से एक लाख रुपये ठग लिए।
डर के मारे डॉक्टर ने सौंप दिए पैसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर अधिकारी के रूप में ठग डॉक्टर गोपबंधु साहू के आवास पर पहुंचा और खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया। उसने साहू को उसके घर पर भी इसी तरह की छापेमारी की धमकी दी और छापेमारी से बचने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।
ऐसी धमकियों से डरकर साहू ने कथित तौर पर आरोपी को एक लाख की रकम सौंप दी। हालांकि, साहू को तब संदेह हुआ जब आरोपी एक साधारण कार में वहां से चुपचाप चला गया। उन्होंने तुरंत टिटिलागढ़ पुलिस को फोन किया और घटना के बारे में बताया।
पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए टिटिलागढ़ पुलिस ने सैनतला के पास वाहन को रोककर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ वाहन जब्त कर लिया और चालक को भी हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी और ड्राइवर से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि आयकर अधिकारियों ने कर चोरी को लेकर बुधवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। आईटी अधिकारी तब अवाक रह गए जब उन्हें बलांगीर में बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज नामक शराब निर्माण कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध नकदी मिली। एक अलमारी में रखे इतने सारे पैसे देखकर आईटी अधिकारी हैरान रह गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।