Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक से परिवर्तित समय से चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2019 06:40 AM (IST)

    परिचालन कारणों से 12894 बलांगीर-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार चलेगी।

    एक से परिवर्तित समय से चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

    जासं, भुवनेश्वर : परिचालन कारणों से 12894 बलांगीर-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार चलेगी। 12894 बलांगीर-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस 14:30 बजे के बदले 14:45 बजे बलांगीर से रवाना होगी एवं 21:40 बजे की जगह 21:55 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

    इसी तरह, बलांगीर से भुवनेश्वर के बीच विभिन्न स्टेशनों पर इस ट्रेन के प्रस्थान का समय भी बदल जाएगा। यह ट्रेन आगामी एक सितंबर से लोइसिंहा से 15:03 बजे, बरगढ़ रोड से 15:49 बजे, संबलपुर से 16:50 बजे, रेढाखोल से 17:57 बजे, अनुगुल से 19:29 बजे, तालचेर रोड से 19:41 बजे, ढेंकानाल से 20:31 बजे व नराज मार्थपुर से 21:17 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें