एक से परिवर्तित समय से चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस
परिचालन कारणों से 12894 बलांगीर-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार चलेगी।
जासं, भुवनेश्वर : परिचालन कारणों से 12894 बलांगीर-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित समयानुसार चलेगी। 12894 बलांगीर-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस 14:30 बजे के बदले 14:45 बजे बलांगीर से रवाना होगी एवं 21:40 बजे की जगह 21:55 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
इसी तरह, बलांगीर से भुवनेश्वर के बीच विभिन्न स्टेशनों पर इस ट्रेन के प्रस्थान का समय भी बदल जाएगा। यह ट्रेन आगामी एक सितंबर से लोइसिंहा से 15:03 बजे, बरगढ़ रोड से 15:49 बजे, संबलपुर से 16:50 बजे, रेढाखोल से 17:57 बजे, अनुगुल से 19:29 बजे, तालचेर रोड से 19:41 बजे, ढेंकानाल से 20:31 बजे व नराज मार्थपुर से 21:17 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।