Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना! देरी से चलेंगी ओडिशा से गुजरने वाली 12 ट्रेनें

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 06:36 PM (IST)

    खड़गपुर रेलखंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 2 से 13 अक्टूबर 2025 तक ओडिशा से गुजरने वाली 12 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस पुरी-सियालदह एक्सप्रेस पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देरी से चलेंगी। यात्रियों को 10 अक्टूबर को विशेष सावधानी बरतनी होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांचने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    देरी से चलेंगी ओडिशा से गुजरने वाली 12 ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। खड़कपुर रेलखंड में 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण 12 प्रमुख मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें, जो ओडिशा होकर चलती है, के परिचालन में विलंब होगा।

    इनमें पोरबंदर से शालीमार के बीच चलने वाली 12905 एक्सप्रेस 8 अक्टूबर को 75 मिनट की देरी से रवाना होगी, जबकि 9 अक्टूबर को यह ट्रेन पोरबंदर से तीन घंटे की देरी से खुलेगी।

    इसी प्रकार पुरी से सियालदह जाने वाली 22202 एक्सप्रेस भी 9 अक्टूबर को 90 मिनट की देरी से चलेगी। पुणे से हावड़ा जाने वाली 12129 एक्सप्रेस उसी दिन तीन घंटे की देरी से रवाना होने की घोषणा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अक्टूबर को यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि इस दिन कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। सिकंदराबाद से शालीमार जाने वाली 22850 एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चलेगी।

    छत्रपति शिवाजी टर्मिनस–हावड़ा मेल 90 मिनट पीछे होगी और पुरी से हावड़ा जाने वाली 12838 एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से रवाना होगी। यही ट्रेन 12 दिसंबर को भी 90 मिनट की देरी से चलेगी।

    अन्य गाड़ियों में जगदलपुर से हावड़ा जाने वाली 18006 एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को दो घंटे लेट होगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शालीमार जाने वाली 12101 एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को 80 मिनट की देरी से चलेगी, जबकि डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के लिए चलने वाली 22504 एक्सप्रेस 60 मिनट पीछे होगी।

    12 अक्टूबर के दिन भी कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। चिरकुंडा से हावड़ा जाने वाली 18012 एक्सप्रेस और बरहमपुर से शालीमार जा रही 18050 एक्सप्रेस दोनों ही 60 मिनट की देरी से चलेंगी। इसी दिन गुवाहाटी से स्मव बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करने वाली 12510 एक्सप्रेस दो घंटे देर से खुलेगी।

    इसी अवधि में करीब 62 लोकल ट्रेनें और दो मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, जो हावड़ा से हटिया तथा हावड़ा से चक्रधरपुर जाती हैं, रद रहेंगी।

    रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट एवं हेल्पलाइन नंबर पर चल रही ट्रेनों की स्थिति जांच लें और उसी के अनुसार यात्रा की योजना बनाएं।

    यह कार्य रेलवे सेवा में सुधार हेतु किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल यात्रियों को इस अवधि में अस्थायी विलंब और असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- Bihar New Rail Line: रेलवे ने दिया नया अपडेट, 75 KM वाली सुल्तानगंज-कटोरिया रेल लाइन का काम इस दिन से होगा शुरू