Odisha News : ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, टैंकर पलटने से लगी आग, बिहार के चालक की जलकर मौत
Odisha News ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के रहने वाले टैंकर चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिचु (डामर/तारकोल) टैंकर ...और पढ़ें
संसू , झारसुगुड़ा। ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से गुजरे एनएच-49 पर हुए एक दर्दनाक घटना में गुरुवार की रात पिचु लदे एक टैंकर के कुम्हड़ापाली मोड पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें फंसा चालक जिंदा चल गया।
मृतक टैंकर चालक बिहार का कमल कुमार था। इस दुर्घटना में टैंकर पलट गया था। इसके कारण चालक उसी में फंसा रह गया था। इस बीच टैंकर में आग लग गई।
इसकी वजह से चालक उसी में जिंदा जल गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची दमकल की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर में लगे आग पर काबू पाया था।
सड़क के दोनों ओर लगा जाम
इसके बाद जले हुए चालक के शव को टैंकर से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना के बाद एनएच 49 पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
करीब तीन घंटे बाद रास्ता साफ होने के बाद आवागमन सामान्य हो पाया। इस संबंध में मिली सूचना के अनुसार गुरुवार की रात आठ बजे एक पिचु (डामर) लदी टैंकर झारसुगुड़ा की ओर से आ रहा था।
कुम्हड़ापाली के पास वह अचानक असंतुलित होकर पलट गया। इससे टैंकर से पिचु निकलकर दूर तक फैल गई। बाद में उसमें आग लग गई।
इसके कारण दमकल की गाड़ी जलते टेंडर तक नहीं पहुंच पाई थी। आग को काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। रात करीब ग्यारह बजे चालक के शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें
Odisha News : चलती बुलेट में फंसकर कट गया था मासूम का हाथ, कुत्ता लेकर भागा और फिर...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।