Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News : ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, टैंकर पलटने से लगी आग, बिहार के चालक की जलकर मौत

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 07:39 PM (IST)

    Odisha News ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के रहने वाले टैंकर चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिचु (डामर/तारकोल) टैंकर पलट गया था। इस दौरान टैंकर में भीषण आग लग गई। इस आग में टैंकर चालक जिंदा जल गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम भी लग गया था।

    Hero Image
    Odisha News : ओडिशा में सड़क पर पलटा टैंकर, बिहार का रहने वाला चालक जिंदा जला

    संसू , झारसुगुड़ा। ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से गुजरे एनएच-49 पर हुए एक दर्दनाक घटना में गुरुवार की रात पिचु लदे एक टैंकर के कुम्हड़ापाली मोड पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें फंसा चालक जिंदा चल गया।

    मृतक टैंकर चालक बिहार का कमल कुमार था। इस दुर्घटना में टैंकर पलट गया था। इसके कारण चालक उसी में फंसा रह गया था। इस बीच टैंकर में आग लग गई।

    इसकी वजह से चालक उसी में जिंदा जल गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची दमकल की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर में लगे आग पर काबू पाया था।

    सड़क के दोनों ओर लगा जाम

    इसके बाद जले हुए चालक के शव को टैंकर से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना के बाद एनएच 49 पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

    करीब तीन घंटे बाद रास्ता साफ होने के बाद आवागमन सामान्य हो पाया। इस संबंध में मिली सूचना के अनुसार गुरुवार की रात आठ बजे एक पिचु (डामर) लदी टैंकर झारसुगुड़ा की ओर से आ रहा था।

    कुम्हड़ापाली के पास वह अचानक असंतुलित होकर पलट गया। इससे टैंकर से पिचु निकलकर दूर तक फैल गई। बाद में उसमें आग लग गई।

    इसके कारण दमकल की गाड़ी जलते टेंडर तक नहीं पहुंच पाई थी। आग को काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। रात करीब ग्यारह बजे चालक के शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    यह भी पढ़ें

    Odisha News : चलती बुलेट में फंसकर कट गया था मासूम का हाथ, कुत्ता लेकर भागा और फिर...

    Lok Sabha Elections : भाजपा-बीजद गठबंधन पर आज लगेगी मुहर! सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर ओडिशा में सियासी हलचल तेज

    एक झटके में लखपति बना मछुआरा, जाल में फंसी दुर्लभ प्रजाति की सोलपतिया मछली, एक किलो की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

    घर से बेटी को खींचकर ले जा रहा था मनचला, मां के चिल्‍लाने पर सिरफिरे आशिक ने कर दिया यह दिल दहला देने वाला काम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner