Terror Attack: देखती रही पत्नी... आतंकियों ने प्रशांत को गोलियों से भून डाला, पहलगाम घूमने गए ओडिशा के युवक की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में ओडिशा के एक युवक की मौत हो गई है। प्रशांत शतपथी अपनी पत्नी और बेटे के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। आ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले में ओडिशा के एक युवक की मौत हो गई है।
बालेश्वर सदर ब्लॉक के सारगांव ग्राम पंचायत के सरपंच के देवर प्रशांत शतपथी की आतंकवादियों की गोलीबारी में मृत्यु हो गई है। वह 19 अप्रैल को अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी आचार्य और बेटे तनुज के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे।
आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जब वे अपने बेटे और पत्नी के साथ वहां घूम रहे थे। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग पुलिस ने प्रशांत की मौत की पुष्टि की है।
पत्नी और बच्चे भी साथ थे
प्रशांत शतपथी बालेश्वर सिपेट में अकाउंटेंट थे। वह गर्मियों में जम्मू-कश्मीर का अनुभव लेने के लिए 19 अप्रैल को घर से निकले थे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी और बेटा तनुज भी थे।
पत्नी प्रियदर्शिनी ने कहा है कि वे दोपहर 2.30 से 3 बजे के बीच पहलगाम के आसपास घूम रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
आतंकवादी की गोली उनके पति के सिर में लगी। मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी। करीब डेढ़ घंटे बाद जवान मौके पर पहुंचे। वह मेरे पति को इलाज के लिए ले गए। उन्होंने मेरा मोबाइल नंबर लिया है।
पुलिसकर्मी की भेष में आए थे आतंकी
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को पुलिसकर्मी के भेष में आए आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।
खबर लिखे जाने तक हमले में 28 लोगों के मारे जाने की आशंका है। आतंकियों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हमले की जांच कर रही है।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।
यह भी पढ़ें-
पहलगाम आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत, 20 से अधिक घायल; श्रीनगर पहुंचे अमित शाह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।