पिता को मुखाग्नि देने जा रहे थे बेटा और बहू, ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत; दोनों की मौत
भुवनेश्वर के राम्भीकटा में एक दुखद सड़क हादसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार की टक्कर हो गई। नुआपड़ा से पिता की मृत्यु की खबर सुनकर घर लौट रहे राज किशोर साहू और उनकी पत्नी मीनारानी साहू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बौद्ध आदर्श थाने के राम्भिकटा के पास एक दर्दनाक सड़क सड़क हादसा हुआ है।सड़क के किनारे खड़े ट्रक को कार ने टक्कर मार दी।
पिता के निधन की खबर सुनने के बाद नुआपड़ा से मुखाग्नि देने के लिए घर जा रहे बेटे एवं बहू की जान चली गई है। मृतकों की पहचान दासपल्ला गनिया इलाके के राज किशोर साहू और मीनारानी साहू के रूप में हुई है।
राज किशोर साहू और उनकी पत्नी मीनारानी साहू बुधवार रात अपने पिता की मौत की खबर मिलने के बाद कार से नुआपड़ा जिले से अपने घर जा रहे थे।
बौद्ध मॉडल थाना अंतर्गत राम्भिकटा के पास सड़क पर एक ट्रक खड़ा था। तेज गति से चल रही कार ने ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आदर्श थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।