गंजाम के बाद अब कोरापुट में भीषण सड़क हादसा, टैंकर और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, बच्ची सहित मां-बाप की मौत
गंजाम जिले के दिगपहंडी प्रखंड के खेमुंडी कॉलेज के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना के बाद अब कोरापुट जिले से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है जिसमें बच्ची सहित उसके माता-पिता की मौत हुई है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। स्थानीय लोगों ने टैंकर और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के कारोपुट जिले के पटांगी क्षेत्र में बसे पुंगर गांव के समीप हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता, मां और बेटी की जान चली गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।
कार से विशाखापत्तनम जा रहे थे तीनों
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह बच्ची के माता-पिता और बच्ची कार से किसी काम से वैपरीगुडा से विशाखापत्तनम जा रहे थे। इस बीच, पुंगर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक टैंकर ने सामने से उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने टैंकर और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
एक दिन पहले गंजाम में हुआ भीषण हादसा
दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू करने के साथ ही आवागमन को सामान्य किया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही प्रदेश के गंजाम जिले के दिगपहंडी प्रखंड के खेमुंडी कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए। मृतकों में छह पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। इसके बाद आज पुन: एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें तीन एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई है।
खबर अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।