Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Bus Accident: 12 मृतकों में से 11 बरहमपुर के पूर्व सांसद के रिश्तेदार, घर से महज 4 किमी. दूर हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 03:35 PM (IST)

    ओडिशा के गंजाम जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 12 मृतकों में से 11 बरहमपुर के पूर्व सांसद के रिश्तेदार हैं। मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री ने 2-2 लाख मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    Odisha Bus accident ओडिशा में दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 12 लोगों की मौत।

    जासं, बरहमपुर, भुवनेश्वर, अनुगुल। ओडिशा के गंजाम जिले के दिगपहंडी प्रखंड के खेमुंडी काॅलेज के पास मौलाभांजा चौक पर हुए दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत ज्यादा गंभीर होने से प्राथमिक इलाज के बाद कटक स्थानांतरित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में चार महिलाएं, छह पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। 8 घायलों में से 7 का इलाज बरहमपुर एमकेसीजी मेडिकल अस्पताल में चल रहा है, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल यात्री का इलाज कटक एससीबी मेडिकल में चल रहा है। 12 मृतकों में से 11 बरहमपुर की पूर्व सांसद रेणुबाला प्रधान के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

    मृतकों की पहचान

    सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में चार महिलाएं, छह पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में खंडदेउली गांव की शिवानी प्रधान (25), सीताराम प्रधान (60), सुज्ञानी कुमारी प्रधान (31), रमेश प्रधान (62) और तृप्ति प्रधान (48), गढ़ गोबिंदपुर की संगीता डाकुआ (32), सिंगीपुर पाटपुर के लिटू नायक (40), मुजागढ़ के संजय मेदिन रॉय (50), शुभेंदु प्रधान (32), देवांशु प्रधान (3) रुपाली प्रधान 23 एवं हार्दिक (1) के रूप में हुई है।

    पीएम व राष्‍ट्रपति सहित अन्‍य नेताओं ने जताया शोक 

    हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कोष से मृतक परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये तथा घायल परिवार को 50 हजार रुपये एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक परिवार को 3-3 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

    इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों का मुफ्त समुचित इलाज करने एवं वित्तमंत्री बिक्रम केशरी आरुख और गंजाम डीपीसीसी के अध्यक्ष विधायक बिक्रम पंडा को तत्काल घटनास्थल का दौरा करने और पीड़ितों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

    इस तरह से हुआ हादसा: मातम में बदल गई खुशी

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना गंजाम जिले के दिगपहंडी में खेमुंडी कॉलेज चौराहे से कुछ दुरी पर मलभंजा के पास हुई है। निजी बस में सवार 30 यात्रियों का घर दुर्घटना स्थल से मात्र 4 किमी की दूर था। तभी अचानक रायगड़ा से भुवनेश्वर जा रही ओएसआरटीसी बस ने शादी के बाद दुल्हन को विदा कर बरहमपुर से लौट रही निजी मिनी बस से सामने से टकरा गई।

    उस समय रात के करीब एक बजे थे। खुशी-खुशी अपने घर लौट रहे बस में सवार यात्रियों अचानक से चीख पुकार मच गई। खुशी गम में बदल गई और एक ही परिवार के 7 लोगों के साथ कुल 12 लोगों की मृत्यु होने की सूचना गांव में पहुंची।

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला और बरहमपुर के एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज चल रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला प्रशासन ने घायलों को 30,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है।