Move to Jagran APP

Cyclone Sitrang: दिवाली से पहले बंगाल-ओडिशा में तूफान 'सी-तरंग' की आहट से सहमे लोग, जानें कितनी होगी रफ्तार

Cyclone Sitarang ओडिशा में 23 से 25 अक्टूबर यानी तीन दिनों के लिए भारी से भारी वर्षा को लेकर विभिन्न जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। 23 अक्टूबर को पुरी जगतसिंहपुर केंद्रपाड़ा और भद्रक में भारी बारिश की संभावना है।

By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapPublished: Sat, 22 Oct 2022 11:16 AM (IST)Updated: Sat, 22 Oct 2022 11:51 AM (IST)
Cyclone Sitrang: ओडिशा में 23 अक्टूबर से वर्षा शुरू हो जाएगी।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। Cyclone Sitrang: संभावित चक्रवात को लेकर प्रदेश में होने वाली बड़ी तबाही का खतरा भले ही टल गया है, मगर इसका प्रभाव ओडिशा के तटीय जिलों देखा जाएगा। समुद्र में बन रहा है संभावित चक्रवात 'सी-तरंग वर्तमान समय में निम्न दबाव के रूप में मध्य बंगाल की खाड़ी में केंद्रित है।

यह अगले कुछ घंटों में गहरे दबाव में तब्दील हो जाएगा और इसके प्रभाव से राज्य में 23 अक्टूबर से वर्षा शुरू हो जाएगी। ऐसे में मौसम विभाग ने 23 से 25 अक्टूबर यानी तीन दिनों के लिए भारी से भारी वर्षा को लेकर विभिन्न जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, संभावित चक्रवात 'सी-तरंग ओडिशा में समुद्री तट से नहीं टकराएगा। यह ओडिशा तट से कुछ दूरी पर पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से 23 अक्टूबर की रात से तटीय क्षेत्र में वर्षा शुरू हो जाएगी। 23 अक्टूबर को पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और भद्रक में भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हवा की गति भी बढ़ेगी

उसी रह से 24 एवं 25 अक्टूबर के बीच तूफान के ओडिशा तट से गुजरने के दौरान वर्षा की मात्रा बढ़ने के साथ-साथ हवा की गति भी बढ़ेगी। ऐसे में 24 अक्टूबर को 5 जिलों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है। आरेंज वार्निंग वाले जिलों में जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालेश्वर जिला शामिल है।

भारी से भारी वर्षा की चेतावनी

इसके अलावा मौसम केंद्र ने 25 तारीख को तीन जिलों भद्रक, बालेश्वर और मयूरभंज में भारी वर्षा के साथ तटीय इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने इसके लिए 23 से लेकर 25 अक्टूबर तक विभिन्न जिलों में भारी से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें-

MP Road Accident: रीवा में बड़ा हादसा, ट्राली से टकरायी बस 15 यात्रियों की मौत; 40 घायल

Jabalpur News: दीपावली पर घर सजाने के लिए मिट्टी लेने गई बच्‍ची की खदान धसकने से मौत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.