Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jabalpur News: दीपावली पर घर सजाने के लिए मिट्टी लेने गई बच्‍ची की खदान धसकने से मौत

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 11:50 AM (IST)

    Jabalpur News दीपावली की तैयारी के दौरान मिट्टी की खदान में गिरकर दबने से एक बच्‍ची की मौत हो गई। ये घटना बरगी थाना क्षेत्र जबलपुर की बतायी जा रही है। डाक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    दीपावली की तैयारी के दौरान मिट्टी की खदान में गिरकर दबने से एक बच्‍ची की मौत

    जबलपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। बरगी थाना क्षेत्र में दीपावली की तैयारी के दौरान मिट्टी की खदान में गिरकर दबने से एक बच्‍ची की मौत हो गयी। घटना उस समय हुई जब बच्‍ची अपने माता-पिता के साथ दिवाली से पहले घर की छपाई के लिए मिट्टी की खदान में मिट्टी लेने आई थी। बच्ची की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिट्टी में दब गई 12 साल की शिवानी

    बरगी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम निगरी निवासी शिवानी चौधरी (12) बुधवार को अपने माता-पिता के साथ मिट्टी की खुदाई कर रही थी, तभी अचानक खदान ढह गई। शिवानी पर मिट्टी गिरी और वह मलबे में दब गई। बच्‍ची के माता-पिता और स्‍थानीय लोगों ने किसी तरह मिट्टी हटाई और शिवानी को बाहर निकाला गया।

    स्‍थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वीरवार को शव का पोस्‍टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिवार वालों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    बिना इजाजत घर में सजा ली पटाखों की दुकान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बल्दीकोरी के दफाई में एक व्यक्ति ने बिना सुरक्षा इंतजाम किए घर में ही पटाखों की दुकान सजा ली और काफी संख्‍या में अवैध रूप से पटाखों का संग्रह भी कर लिया। इस बात की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं।

    घमापुर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बल्दीकोरी की दफाई निवासी राजेश गौड़ के घर पर गुरुवार को छापेमारी की गयी, वहां से भारी मात्रा में पटाखे जमा किए गए। राजेश से पुलिस ने पटाखा बेचने का लाइसेंस मांगा, जो उसके पास नहीं था। उसने दुकान में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे। आरोपित राजेश को पटाखा जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है।