Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर गायक ह्यूमेन सागर की पत्‍नी पहुंची पुलिस के पास, लगाया शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 12:19 PM (IST)

    मशहूर ओलीवुड गायक ह्ययूमेन सागर का विवादों से पुराना नाता रहा है। इस बार उनकी पत्‍नी ने उन पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। गायक की पत्नी श्रिया मिश्रा मंगलवार को अपनी शिकायत लेकर कटक के डीसीपी पिनाक मिश्रा के पास पहुंची।

    Hero Image
    ह्यूमेन सागर की पत्‍नी ने उन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

    अनुगुल/ भुवनेश्वर जागरण संवाददाता। लोकप्रिय ओलीवुड सिंगर ह्यूमेन सागर एक बार फिर पारिवारिक क्लेश के कारण सुर्खियों में हैं। गायक की पत्नी श्रिया मिश्रा ने मंगलवार को कटक के डीसीपी पिनाक मिश्रा से मुलाकात की और शिकायत की कि ह्यूमेन पिछले कुछ महीनों से उनकी उपेक्षा कर रहे हैं और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दिया मामले की जांच का आदेश

    वहीं, डीसीपी मिश्रा ने महिला पुलिस को आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया। दूसरी ओर, ह्यूमेन और श्रिया को महिला थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। साथ ही पुलिस ने दंपत्ति से काउंसलिंग कराने को कहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच वैवाहिक कलह चल रही थी, जिसके चलते श्रिया ने कटक के सीडीए सेक्टर-6 स्थित ह्यूमेन सागर का घर छोड़ दिया। फिलहाल वह बालासोर में अपने पिता के यहां रह रही है।

    विवादों से गायक का पुराना रिश्‍ता

    मालूम हो कि पिछले साल ह्यूमेन सागर का संगीत निर्देशक देबाशीष मल्लिक उर्फ ​​​​जापानी के साथ विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ह्यूमेन ने भगवान जगन्नाथ के भजन गाने से इनकार कर दिया था। बताया गया था कि जापानी उनसे बार-बार उनके लिए कुछ भजन गाने का अनुरोध कर रहे थे और गायक हर बार मना कर दे रहे थे यह मानते हुए कि उनकी आवाज भजन गाने के लिए उपयुक्‍त नहीं है। जापानी के बार-बार कहे जाने पर गायक को इतना गुस्‍सा आया कि उन्‍होंने संगीत निर्देशक को कथित रूप से जान से मारने तक की भी धमकी दी थी। 

    विवादित गाना गाकर भी आ चुके हैं सुर्खियों में 

    2020 में ह्यूमेन अपने गाने 'झियो नुहे तू कोरोनावायरस' के गलत कारणों से सुर्खियों में थे, जिसमें एक लड़की की तुलना कोरोनावायरस से की गई थी।

    ये भी पढ़ें- इंतजार खत्‍म! बीजू बाबू के साथी डकोटा ने ओडिशा में ली शानदार एंट्री, भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में दिखा चुका है दम

    पटिया में हुई घटना से दहला ओडिशा, बच्चियों को रस्‍सी से बांध की गई दरिंदगी, फरार आरोपितों की तलाश जारी