Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: छात्रा के आत्मदाह मामले में क्राइम ब्रांच के DG ने जांच में लिया हिस्सा, किए कई खुलासे

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:18 PM (IST)

    बालेश्वर के फकीर मोहन महाविद्यालय में छात्रा सौम्याश्री बीसी के आत्मदाह मामले की जांच के लिए ओडिशा क्राइम ब्रांच के महानिदेशक विनयतोष मिश्रा बालेश्वर पहुंचे। उन्होंने डीआईजी कार्यालय में अधिकारियों के साथ घटना की जानकारी ली और महाविद्यालय में अध्यापकों और छात्रों से पूछताछ की। क्राइम ब्रांच दोषियों को पकड़ने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए गंभीरता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    क्राइम ब्रांच के महानिदेशक विनयतोष मिश्रा तथा क्राइम ब्रांच की आईजी एस शाइनी ने दी जानकारी। जागरण फोटो

    लावा पांडे, बालेश्वर। फकीर मोहन महाविद्यालय के छात्रा द्वारा आत्मदाह की बहुचर्चित घटना के जांच के लिए खुद ओडिशा क्राइम ब्रांच के महानिदेशक विनयतोष मिश्रा आज रविवार को बालेश्वर पहुंचे थे।

    सबसे पहले वह ओडिशा पूर्वांचल पुलिस रेंज के डीआईजी के कार्यालय में डीआईजी डॉक्टर सत्यजीत नायक तथा क्राइम ब्रांच की आई जी एस शाइनी के साथ एक घंटा से ज्यादा उक्त घटना के बारे में जानकारी हासिल किए थे।

    डीजी ने ली घटना से जुड़े तथ्य की जानकारी

    उसके तुरंत बाद महानिदेशक तथा क्राइम ब्रांच की आईजी फकीर मोहन महाविद्यालय के लिए प्रस्थान किए थे। वहां पर करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक क्राइम ब्रांच के महानिदेशक और क्राइम ब्रांच की आईजी विभिन्न महाविद्यालय से जुड़े विभिन्न अध्यापकों, अधिकारियों, छात्रों से पूछताछ किए थे तथा घटना वाली जगह का काफी बारीकी से मुआवना किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां से सीधे वह फिर पूर्वांचल पुलिस रेंज के डीआईजी के कार्यालय में पहुंचे थे और मीडिया से रूबरू हुए। अपने संबोधन में क्राइम ब्रांच के महानिदेशक ने कहा था कि फकीर मोहन महाविद्यालय की छात्रा सौम्याश्री बीसी की घटना एक दुखद घटना है ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी।

    17 जुलाई से शुरू हुई है जांच

    उन्होंने कहा कि घटना के दिन से ही जिला पुलिस घटना की जांच का दायित्व लिया था तथा इसके बाद इसी महीने के 17 तारीख से क्राइम ब्रांच की ओर से उक्त घटना का जांच शुरू किया गया था। क्राइम ब्रांच की आई जी एस शाइनी के देखरेख में यह जांच जारी है।

    यह मामला काफी गंभीर है जिसके चलते हम चाहते हैं कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति को सजा ना मिले तथा पीड़िता को न्याय अवश्य मिले। इसलिए काफी फूंक-फूंककर हम कदम रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को अवश्य पकड़ा जाएगा उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

    जांच में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा- डीजी

    इस संपर्क में विभिन्न जांच एजेंसियों के सामने गवाही देने वाले लोग समय-समय पर अपना बयान बदल रहे हैं। इस तरह का आरोप क्राइम ब्रांच के महानिदेशक ने लगाया है जिसके चलते हमें जांच में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

    घटना की गंभीरता को समझते हुए तथा विभिन्न लोगों से घटना के पहले और घटना के बाद तथा सीसीटीवी के आधार पर काफी गंभीर विषय को गंभीरता से जांच हम क्राइम ब्रांच की ओर से जारी रखे हुए हैं। उन्होंने अपने क्राइम ब्रांच के टीम की प्रशंसा की और कहा कि हमारी आईजी एस शाइनी काफी दक्षता से भरपूर अधिकारी है।

    वह हमारे दल में तीनों अधिकारी अपने कर्तव्य और दायित्व का पालन बखूबी निभा रहे हैं और यह दल कई दिनों तक बालेश्वर में रहकर जांच जारी रखेगा। हम चाहते हैं की पीड़िता को न्याय मिले जिसके चलते हम काफी गंभीरता के साथ इस मामले लेकर जांच जारी रखे हैं।

    मिले महत्वपूर्ण सुराग

    उन्होंने कहा कि अभी विस्तृत से जांच के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। क्योंकि यदि हम पूरा खुलासा कर देंगे तो शायद जांच में बाधा आ सकती है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान हमें काफी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इस घटना के संपर्क में जांच पूरी हो जाने के बाद संपूर्ण खुलासा करेंगे।

    यहां उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग तथा केंद्र सरकार द्वारा यूजीसी फैक्ट फाइंडिंग टीम, जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच चारों मिलकर इस घटना के जांच में लगे हुए हैं। यहां देखना यह होगा कि आखिर गिरफ्तारी की गाज और किन-किन लोगों पर गिरता है।

    आखिर और कौन-कौन से लोग इस घटना के आरोपी बनाए जाते हैं, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन आज खुद क्राइम ब्रांच के महानिदेशक ने 3 घंटे से ज्यादा समय घटना वाली जगह महाविद्यालय परिसर में काफी बारीकी से घटना के तह तक जाने की कोशिश किए थे। यह घटना केवल ओडिशा में नहीं पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: दिनदहाड़े सड़क पर पेट्रोल छिड़का...नाबालिग को जिंदा जलाने की कोशिश, नेताओं से लेकर प्रशासन तक हड़कंप

    यह भी पढ़ें- Odisha News: छात्रा के आत्मदाह मामले में क्राइम ब्रांच को मिला अहम सुराग, CCTV से हुआ खुलासा