Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा की बेटी ने बढ़ाया मान, निशानेबाजी में पक्का किया ओलंपिक का टिकट; एशियन चैंपियनशिप में किया था शानदार प्रदर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 07:56 PM (IST)

    ओडिशा की श्रीयंका साडंगी ने कोरिया में चल रहे एशियाई चैम्पियनशिप के निशानेबाजी स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया और इसी के साथ संबलपुर की बेटी श्रीयंका ने 2024 में पेरिस में आयोजित होने वाली ओलंपिक का टिकट पक्का कर ली है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले संबलपुर के किसी भी खिलाड़ी को ओलंपिक में हिस्सा लेने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ था।  

    Hero Image
    ओडिशा की बेटी ने बढ़ाया मान, निशानेबाजी में पक्का किया ओलंपिक का टिकट

    संवाद सूत्र, संबलपुर/भुवनेश्वर। कोरिया में चल रहे एशियन चैंपियनशिप के निशानेबाजी स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल कर संबलपुर की बेटी श्रीयंका सडंगी ने 2024 में पेरिस में आयोजित होने वाली ओलंपिक का टिकट पक्का कर ली है और संबलपुर के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीयंका से पहले संबलपुर जिला के किसी भी खिलाड़ी को ओलंपिक में हिस्सा लेने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ था। 

    श्रीयंका को यह गौरव कोरिया के चांगवोन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के 50 मीटर 3 पोजीशन निशानेबाजी स्पर्धा में 440.5 स्कोर हासिल कर चौथे स्थान पर रहने के बाद मिला है।

    बचपन से ही खेलों में रहा है विशेष लगाव 

    वह पेरिस ओलिंपिक के निशानेबाजी स्पर्धा के कोटे में टिकट पाने में सफल रहीं। संबलपुर शहर के मोदीपाड़ा निवासी सितांशु चरण सडंगी और सुधा सडंगी की बेटी श्रीयंका का जन्म 10 जनवरी 1995 में हुआ था।

    उसे बचपन से ही खेलों के प्रति विशेष लगाव रहा, लेकिन वह आम बच्चों द्वारा खेले जाने वाले खेलों से हटकर निशानेबाजी खेल को चुना और इसमें अपनी पहचान बनाने में जी जान से जुट गई।

    उसने अपनी मेहनत और लगन से देश, प्रदेश और विदेश में आयोजित निशानेबाजी की विभिन्न स्पर्धाओं में सफलता और सम्मान हासिल कर चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: RBI के सामने लगी लंबी लाइन, 2 दो हजार रुपये के दस नोट बदलने पर मिल रहे 300 रुपये, सीधे बैंक खाते में भेजे जा रहे पैसे

    यह भी पढ़ें: Raghubar Das आज लेंगे Odisha के राज्यपाल पद की शपथ, बोले- ओडिशा का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

    यह भी पढ़ें: Odisha Weather: रजाई-कंबल निकालना कर दें शुरू, ओडिशा में जल्‍द पड़ने वाली है ठंड; आठ शहरों का तापमान 20 डिग्री से कम