Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: सुंदरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कीर्तन से लौट रहे सात लोगों की मौत; पांच की हालत गंभीर

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 01:45 PM (IST)

    Road Accident ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रात करीब 3 बजे कीर्तन से लौट रहे मारुति वैन की टक्कर सड़क पर खड़े ट्रैलर से हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को हेमगिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है।

    Hero Image
    दुर्घटना में क्षतिग्रस्त मारुति वैन। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर थाना क्षेत्र के गायकनपली के पास ट्रेलर के पीछे मारुति वैन के टकराने से कीर्तन कर लौट रहे सात लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें इलाज के लिए हेमगिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब तीन बजे सभी वैन से लौट रहे थे, तभी सड़क पर खराब पड़े ट्रेलर से वाहन टकरा गई।

    कीर्तन करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ था खत्म

    सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर ब्लॉक अंतर्गत कुंडाधूड़ा इलाके के लोगों की कीर्तन मंडली थी। कीर्तन दल को छत्तीसगढ़ के समरपिंडा गांव में दशकर्म में बुलाया गया था। यहां कीर्तन करीब साढ़े ग्यारह बजे खत्म करने के बाद टीम के सदस्य मारुति वैन से कंडाघूड़ा लौट रहे थे।

    रात को वैन तेज रफ्तार में थी एवं अधेरे में वाहन गायकेन बहाल के पास एक खराब पड़ी ट्रेलर सड़क पर खड़ी थी जिस कारण वैन चालक को इसका अंदाजा नहीं हुआ और जबरदस्त टक्कर में वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

    रात को सड़क पर वाहनों के आना जाना भी कम हो रहा था। दुर्घटना में छह लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। छह लोगों को गंभीर हालत में स्थानीय लाेगों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। यहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच और लोग जख्मी हैं।

    दुर्घटना के बाद पहुंचे परिजन

    प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

    उन्हें इलाज के लिए हेमगिर अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां प्राथमिक इलाज के बाद सुंदरगढ़ जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया। सूचना मिलते ही हेमगिर पुलिस वहां पहुंची और वाहनों को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच शुरु की है।

    पुलिस ने शव को जब्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए हेमगिर अस्पताल भेजा। एक गांव के सात-सात लाेगों की दुर्घटना में मौत होने पर कंदाडूढ़ा गांव में मातम पसरा है। पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरु की है।

    सड़क पर वाहन के खड़े होने तथा रात को चालक को इसका अंदाजा नहीं लगने के कारण यह दुर्घटना होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

    भुवनेश्वर में बस की चपेट में आयी लड़की ने खोया हाथ

    उधर, भुवनेश्वर में चंद्रशेखरपुर पेट्रोल पंप के पास एक बस की चपेट में आने से एक लड़की ने अपना बायां हाथ खो दिया जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

    जानकारी के मुताबिक ''मो बस'' चालक के लापरवाही से वाहन चलाने से यह हादसा हुआ। इस घटना से आक्रोश फैल गया क्योंकि गुस्साए स्थानीय लोगों ने दो ''मो बसों'' को रोका और प्रदर्शन किया, जिससे जयदेव विहार से नंदनकानन रोड तक यातायात जाम हो गया।

    घायल लड़की और एक अन्य राहगीर को कैपिटल अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 15 मो बसें सड़क के बीच में घंटों तक फंसी रहीं, क्योंकि गुस्साए स्थानीय लोगों ने उन्हें मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं दी। 

    यह भी पढ़ें-

    Jagannath Temple: पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में गुप्त कमरा या सुरंग है या नहीं? कानून मंत्री ने किया खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner