भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। इंडियन प्रीमियर लीग का महिला संस्करण 2023 में पहली बार आयोजित होने जा रहा है। बीसीसीआई के अनुसार महिला प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च तक चलेगी। बीसीसीआई इस लीग के लिए 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित करेगा।

खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 409 महिला क्रिकेटरों को सूचीबद्ध किया गया है। इन खिलाड़ियों में सात उड़िया क्रिकेटर हैं। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में शामिल होने वाली सात भारतीय क्रिकेटरों में माधुरी मेहता, रोशनारा परवीन, काजल जेना, एसबी लॉरेंस, सुजाता मल्लिक, प्रियंका प्रियदर्शिनी साहू, दिव्यदर्शिनी प्रधान हैं।

इस महिला प्रीमियर लीग की नीलामी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में की जाएगी। यहां फ्रेंचाइजी अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगी। नीलामी में सूचीबद्ध 409 महिला क्रिकेटरों में 162 विदेशी खिलाड़ी हैं। नीलामी में खिलाड़ियों के लिए शुरुआती कीमत या बेस प्राइस 10 लाख, 20 लाख, 40 लाख और 50 लाख रुपये तय की गई है।

2023 महिला प्रीमियर लीग में अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ जैसी पांच टीमें शामिल होंगी। लीग में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि ब्रेबार्न स्टेडियम और डीवाइ पाटिल स्टेडियम टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी करेंगे, जिसका पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेले जाने की उम्मीद है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टी-20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद 13 फरवरी को मुंबई में होगी। नीलामी में हर फ्रेंचाइजी टीम खिलाडि़यों पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। टीमों को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों के लिए सफल बोली लगानी होगी।

WPL Auction 2023: इस दिन महिला खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, जानें विमेंस IPL से जुड़ी पूरी जानकारी यहां

Women Premier League का पूरा कार्यक्रम हुआ जारी, जानें कब शुरू होगा और किन स्‍थानों पर खेले जाएंगे मुकाबले

Edited By: Roma Ragini