Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women Premier League का पूरा कार्यक्रम हुआ जारी, जानें कब शुरू होगा और किन स्‍थानों पर खेले जाएंगे मुकाबले

    By AgencyEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 10:20 PM (IST)

    Women Premier League इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा महिला प्रीमियर लीग चार से 26 मार्च तक मुंबई में खेली जाएगी। बार्न स्टेडियम और डीवाइ पाटिल स्टेडियम टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी करेंगे।

    Hero Image
    महिला प्रीमियर लीग का आयोजन 4 मार्च से शुरू होगा

    नई दिल्ली, प्रेट्र। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का बहुप्रतीक्षित शुरुआती सत्र चार से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा। ब्रेबार्न स्टेडियम और डीवाइ पाटिल स्टेडियम टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी करेंगे जिसका पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेले जाने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा, 'महिला प्रीमियर लीग चार से 26 मार्च तक मुंबई में खेली जाएगी।' धूमल ने यह भी पुष्टि की कि इस लीग के लिए खिलाडि़यों की नीलामी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टी-20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद 13 फरवरी को मुंबई में होगी।

    बीसीसीआइ ने पांच टीमों के लिए बोली में 4669.99 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद इस लीग का प्रसारण अधिकार 951 करोड़ रुपये में बेचा, जिससे डब्ल्यूपीएल इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी-20 लीग बन गई। मुंबई इंडियंस, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स जैसी आइपीएल टीमों के अलावा कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्‍स (लखनऊ) और अदाणी स्पो‌र्ट्सलाइन ने डब्ल्यूपीएल के लिए फ्रेंचाइजी टीमें खरीदी हैं।

    लगभग 1500 खिलाडि़यों ने लीग के लिए पंजीकरण कराया है और अंतिम सूची इस सप्ताह के अंत में जारी होने की उम्मीद है। नीलामी में हर फ्रेंचाइजी टीम खिलाडि़यों पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। टीमों को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाडि़यों के लिए सफल बोली लगानी होगी।

    लीग में कुल 22 मैच खेले जाएंगे और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान की टीम के बीच खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए नाकआउट मैच होगा।

    यह भी पढ़ें: वेस्‍टइंडीज के ब्रेथवेट-चंद्रपॉल ने बनाया रिकॉर्ड, 21वीं शताब्‍दी में ये कमाल करने वाली बनी पहली ओपनिंग जोड़ी

    यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni चैंपियन हैं, लोगों के सफल होने की सोच बदल डाली', Sourav Ganguly ने पूर्व कप्‍तान की जमकर की तारीफ