Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णु सेठी का 61 वर्ष की आयु में निधन, ICU में थे भर्ती

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 10:18 AM (IST)

    Bishnu Sethi Death News धामनगर (Dhamnagar) से भाजपा (BJP) विधायक और विपक्ष के उपनेता 61 वर्षीय विष्णु सेठी (Vishnu Sethi) का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह भुवनेश्वर के एम्स (AIIMS Bhubaneswar) में बीते कई माह से भर्ती थे।

    Hero Image
    Bishnu Sethi Death: 61 वर्षीय विष्णु सेठी (Bishnu sethi) का आज (सोमवार) सुबह निधन हो गया।

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। Bishnu Sethi Death: ओडिशा (Odisha) के भद्रक (Bhadrak) जिले के धामनगर (Dhamnagar) से भाजपा (BJP) विधायक और विपक्ष के उपनेता 61 वर्षीय विष्णु सेठी (Bishnu sethi) का आज (सोमवार) सुबह निधन हो गया।

    भारतीय जनता पार्टी के मजबूत नेताओं में विष्णु सेठी को गिना जाता था। राज्य में खासकर भद्रक जिले में उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उनके निधन की खबर सुनते ही भाजपा नेताओं और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कई महीनों से थे ICU में भर्ती

    हालांकि पिछले एक महीने से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। विष्णु सेठी करीब एक साल से किडनी की बीमारी (kidney disease)से पीड़ित थे। नतीजतन, उन्हें भुवनेश्वर के एम्स (AIIMS Bhubaneswar) में भर्ती कराया गया था।

    अस्‍पताल में हुई जांच के बाद पता चला कि उनके फेफड़ों में संक्रमण (Lungs Infection) होने के बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) हुआ। हालत बिगड़ने के कारण वह महीनों से आईसीयू में भर्ती किया गया था।

    डाक्‍टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्‍हें नहीं बचाया जा सका और आज सुबह उनका निधन होने की जानकारी एम्स के अतिरिक्त सुपरिटेंडेंट प्रभास रंजन त्रिपाठी ने दी है।

    बीजद सरकार के कड़े आलोचक

    गौरतलब है कि विष्णु सेठी भाजपा विधायक के तौर पर पहले चांदबली से और फिर धामनगर विधानसभा सीट (Dhamnagar Assembly seat) से निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे।

    राज्य की राजनीति में उन्हें बीजद सरकार (BJD Government) के कड़े आलोचक के रूप में जाना जाता था। वे एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक लेखक और साहित्यकार भी थे।

    यह भी पढ़ें-

    छत्‍तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा है कुष्‍ठ रोग, कुछ की हालत इलाज के लायक ही नहीं

    Mumbai: इमारत का हिस्‍सा ढहने से सदमे में शख्‍स की मौत, घर में जश्‍न की चल रही थी तैयारियां