Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनु और सरबजोत को सुदर्शन पटनायक ने दी सैंड आर्ट वाली बधाई, समुद्र की लहरों के किनारे उकेरी शानदार कलाकृति; Video

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:41 AM (IST)

    प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने समुद्र किनारे मनु भाकर और सरबजोत सिंह की शानदार कलाकृति उकेरी है। सुदर्शन पटनायक ने यह कलाकृति ओडिशा के पुरी में समुद्र की लहरों के किनारे तैयार की है। पटनायक ने अपने इस सैंड आर्ट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक में मिली उपलब्धि पर जश्न मनाते हुए एक बधाई संदेश दिया है।

    Hero Image
    सुदर्शन पटनायक ने समुद्र किनारे उकेरी भाकर-सरबजोत की शानदार कलाकृति। (एएनआई)

    एएनआई, भुवनेश्वर। प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पेरिस ओलंपिक में भारत का परचम लहराने वाली मनु भाकर और सरबजोत सिंह के सम्मान में मंगलवार को एक शानदार सैंड आर्ट तैयार किया।

    अपने शानदार सैंड आर्ट के लिए मशहूर सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी में समुद्र के किनारे रेत की यह कलाकृति तैयार की है।

    समुद्र की लहरों के किनारे तैयार इस खूबसूरत कलाकृति में सुदर्शन पटनायक ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ब्रॉन्ज मेडल के साथ प्रदर्शित किया है। पटनायक ने इस कलाकृति को प्रतिष्ठित ओलंपिक रिंग की पृष्ठभूमि में तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटनायक ने कलाकृति में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाते हुए एक बधाई संदेश दिया है।

    मनु भाकर और सरबजोत की तारीफ की

    पत्रकारों से बात करते हुए सुदर्शन पटनायक ने ओलंपिक में खिलाड़ियों की लगन और कड़ी मेहनत की जमकर प्रशंसा की।

    उन्होंने कहा कि मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से देश का परचम लहराया है।

    उन्होंने पूरे देश को गौरान्वित किया है। यह कलाकृति इन दोनों की प्रतिभा और भारत को दिलाए उनके सम्मान में एक छोटी सी श्रद्धांजलि है।

    भाकर-सरबजोत ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को मात देकर जीता पदक

    पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल मैच में दक्षिण कोरिया को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

    भाकर-सरबजोत की जोड़ी ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 16-10 से मात देकर ये मेडल अपने नाम किया। इस जीत के साथ मनु भाकर एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

    यह भी पढ़ें: Olympics 2024, Shooting: मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज, भारत के हिस्से में आया दूसरा मेडल

    Olympics 2024: 'आखिरी दम तक लड़ेंगे' मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जिद ने भारत को दिलाया ऐतिहासिक मेडल