Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime News: संबलपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 22 बंदूक जब्त; मास्टरमाइंड सहित तीन को धर दबोचा

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 01:41 PM (IST)

    Odisha Crime news ओडिशा के संबलपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान 22 देसी बंदूक के साथ बंदूक बनाने वाले उपकरण बरामद किया गया है। वहीं कारोबार के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल आगे की जांच में पुलिस जुटी है।

    Hero Image
    Odisha Crime News: संबलपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 22 बंदूक जब्त; मास्टरमाइंड सहित तीन को धर दबोचा (फोटो- जागरण)

    संवाद सूत्र, संबलपुर। ओडिशा के संबलपुर स्थित जुजुमुरा थाना के बासुपाली गांव में पिछले करीब दो साल से चल रहे एक अवैध बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है।

    इस दौरान पुलिस ने कारोबार के मास्टरमाइंड विद्याधर प्रधान समेत तीन को गिरफ्तार किया है। साथ ही 22 देसी बंदूक समेत बंदूक बनाने के कई उपकरण जब्त किए हैं।

    वहीं, पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    मंगलवार को संबलपुर जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश भामू, कुचिंडा एसडीपीओ अमिताभ पंडा, सदर एसडीपीओ तोफान बाग उपस्थित रहे।

    मामले को लेकर पुलिस ने क्या कुछ कहा 

    इस दौरान उन्होंने बताया कि एक विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमनकिरा थाना अंतर्गत चिरगोनखोल गांव के गणेश सिंह और अरुण भोई के घर छापेमारी कर दो देसी बंदूक जब्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जुजुमुरा थाना अंतर्गत बासुपाली गांव के विद्याधर प्रधान के घर छापेमारी की। पुलिस को देख विद्याधर धमकी देने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने आखिर उसे दबोच लिया।

    पुलिस की ओर से बताया गया कि विद्याधर देसी बंदूक बनाकर 10 से 15 हजार रुपये में बेचा करता था। विद्याधर से सघन पूछताछ के बाद विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर बेचे गए 22 देसी-विदेशी बंदूकों को अब तक जब्त किया गया है। इसके अलावा मास्टरमाइंड विद्याधर के घर से बंदूक के तीन बट, चार बैरल समेत कई अन्य उपकरण जब्त किए गए।

    ये भी पढ़ें- 

    Jajpur Accident News: जाजपुर बस दुर्घटना में घायलों से मिले फाइव टी सचिव वीके पांडियन, मुख्‍यमंत्री ने भी जताया शोक

    Odisha News : बरगढ़ में पुलिस के मुखबिरों को नक्सलियों की धमकी, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन तेज

    comedy show banner
    comedy show banner