शानदार! पूरे देश में ओडिशा का बकाया सबसे कम, RBI ने रिपोर्ट में किया खुलासा, जानें लिस्ट में पहले नंबर पर है कौन सा राज्य
RBI ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि देश में ओडिशा का बकाया सबसे कम है जबकि सबसे अधिक बकाया अरुणाचल प्रदेश का है। इसमें नाबार्ड से ऋण एनसीडीसी से ऋण बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ऋण अन्य संस्थानों से ऋण केंद्र से ऋण भविष्य निधि जमा और अग्रिम आदि को जोड़ा गया है। ओडिशा के बकाए की दर साल दर साल लगातार घटने के क्रम में है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा का बकाया देश में सबसे कम है। रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा का बकाया देश के सभी राज्यों में सबसे कम है। यह राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 13.9 प्रतिशत है।
साल दर साल लगातार घटता जा रहा ओडिशा का बकाया
मार्च, 2022 तक ओडिशा का बकाया 1,39,002 करोड़ रुपये था। मार्च, 2023 तक यह घटकर 1,29,873 करोड़ रुपये हो गया था। 2024 तक इसके 1,20,987 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
नाबार्ड से ऋण, एनसीडीसी से ऋण, बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ऋण, अन्य संस्थानों से ऋण, केंद्र से ऋण, भविष्य निधि, जमा और अग्रिम आदि को इसमें जोड़ा गया है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
अरुणाचल प्रदेश का बकाया सबसे अधिक
रिपोर्ट के अनुसार, 2023 के बजट अनुमानों में ओडिशा का बकाया भुगतान दर 16.8 प्रतिशत है। यह 2022 में 20.7 प्रतिशत, 2021 में 26.1 प्रतिशत, 2020 में 26.8 प्रतिशत और 2019 में 21.2 प्रतिशत थी।
अरुणाचल प्रदेश पर जीडीपी का सबसे अधिक 50.4 प्रतिशत बकाया है, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 33.5 प्रतिशत, बिहार में 37 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 44.2 प्रतिशत, पंजाब में 47.6 प्रतिशत, तमिलनाडु में 31 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 38.3 प्रतिशत और केरल में 36.9 प्रतिशत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।