Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos : बोरवेल से आई रोने की आवाज तो कांप गई रूह, अंदर फंसे नवजात को निकालने के लिए JCB से हो रही खुदाई

    Odisha News संबलपुर से एक बोरवेल में नवजात बच्चे के गिरने की खबर सामने आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर नवजात को बोरवेल के अंदर डाला है। हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि नवजात लड़का है या लड़की है। नवजात बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 12 Dec 2023 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    Photos : बोरवेल से आई रोने की आवाज तो कांप गई रूह

    संवाद सूत्र, संबलपुर। सूबे में एक बार फिर बोरवेल हादसा हो गया। इस बार यह हादसा संबलपुर जिला के रेंगाली थाना अंतर्गत लारीपाली गांव के पास स्थित एक उजड़े बगीचे में स्थित खुले बोरवेल में हुई।

    मंगलवार के अपरान्ह, बोरवेल के अंदर से एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनने के बाद गांववालों ने पुलिस और दमकल को सूचित किया। इसके बाद से नवजात बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि नवजात लड़का है या लड़की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात बच्चे के रोने की आवाज दी सुनाई

    अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार के अपरान्ह रेंगाली थाना अंतर्गत लारीपाली गांव स्थित एक उजड़े बगीचे के पास से गुजरते कुछ लोगों ने बगीचे के अंदर स्थित एक खुले बोरवेल के अंदर से किसी नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनी। इसके बाद लोगों ने बोरवेल में झांककर देखा तो अंदर एक नवजात दिखा।

    लोगों ने इस बारे में रेंगाली पुलिस और दमकल को सूचित किया। इस हादसे की खबर मिलने के बाद रेंगाली बीडीओ कृष्णचंद्र दलपति और तहसीलदार लोपामुद्रा सामल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कराया।

    जानबूझकर नवजात को बोरवेल में डाला

    फिर, शाम के समय संबलपुर अतिरिक्त जिलाधीश प्रदीप कुमार साहू और सदर एसडीपीओ प्रदीप कुमार साहू भी घटनास्थल पर पहुंचे। ऐसा बताया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर नवजात को बोरवेल के अंदर डाला होगा।

    सदर एसडीपीओ साहू के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन में ओड्राफ की टीम और दमकल कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। तीन जेसीबी की सहायता से बोरवेल के पास एक समांतर खुदाई की जा रही है और नवजात को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

    ये भी पढ़ें -

    'झारखंड के विकास को बाधित करना चाहती है केंद्र सरकार', बोले मिथिलेश ठाकुर; पांच दर्जन लोगों ने थामा झामुमो का दामन

    Chaibasa: चाईबासा अंचल के 600 ग्रामीण डाक सेवकों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कहा - पूरी हों पांचसूत्री मांगे