By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 06 Apr 2025 06:19 PM (IST)
Train News राज्य रानी एक्सप्रेस में एक बड़ी वारदात हो गई। दरअसल ट्रेन में चोरी की घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ब्रह्मपुर से राउरकेला जा रहे एक परिवार के पास से ढेंकनाल के पास 7 लाख रुपये की सोने की जेवर और रुपये चोरी हो गए। जीआरपी थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
संवाद सहयोगी, कटक। राज्य रानी एक्सप्रेस में एक कांड से बवाल मच गया। दरअसल, ट्रेन में चोरी की घटना हुई है।
ब्रह्मपुर से एक परिवार व्रत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। इस दौरान, ढेंकनाल के पास उनके सोने की जेवर और रुपये चोरी हो गए।
बताया जा रहा है कि एक चोर गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। वह बैग में मौजूद 7 लाख रुपये की जेवर और रुपये लेकर फरार हो गए। इसके बारे में कटक रेलवे एसपी के समक्ष शिकायत के बाद जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार, गंजाम जिला गांगपुर थाना गोबरा इलाके के सुशांत कुमार पाणिग्राही ब्रह्मपुर से राज्य रानी एक्सप्रेस के द्वारा परिवार के साथ राउरकेला को जा रहे थे। चोरी की घटना के बाद ट्रेन में बवाल मच गया और यात्रियों की नींद भी उड़ गई।
चोरी के बारे में ऐसे हुई जानकारी
एस 1 कोच के 41 से 46 बर्थ पर उनका परिवार सफर कर रहा था। 30 तारीख की रात को 12:45 में ढेंकनाल स्टेशन के पास ट्रेन रुकी, तभी सुशांत की सास प्रभासीनी पाणिग्राही की बैग को जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उसके अंदर से मोबाइल फोन के साथ 8 सोने के कंगन, 2 सोने के मंगलसूत्र, एक कान की बाली, नकद 20 हजार रुपये और घर की चाबी आदि गायब हो चुका है।
1 तारीख की रात को करीब 8:00 बजे सुशांत को नराज मार्थापुर रेलवे स्टेशन के एक रेलवे अधिकारी रविंद्र यादव ने फोन कर मोबाइल और चार्जर प्राप्त करने के बारे में कहा था।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सुशांत के सास की बैग से चोरी होने वाला वह मोबाइल फोन और चार्जर मिल गया था। इसके बारे में उन्हें सूचना दी गई थी।
इस चोरी के बारे में सुशांत जीआरपी थाना में अप्रैल 4 तारीख को मामला दर्ज किया था । इस घटना के बारे में रेलवे एसपी का ध्यान केंद्रित की जाने के बाद उनके निर्देश के चलते जीआरपी थाना पुलिस घटने की छानबीन शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।