Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी हादसे पर राहुल गांधी का आया बयान, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- आम लोगों के लिए नहीं, VVIP के लिए थी रथ यात्रा

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 06:52 PM (IST)

    पुरी में रथ यात्रा के दौरान शरधाली इलाके में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान बसंती साहू प्रेमकांत मोहंती और पार्वती दास के रूप में हुई है। इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

    Hero Image
    पुरी हादसे पर राहुल गांधी का बयान आया सामने। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रविवार सुबह पुरी के शरधाली इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिला और एक पुरुष है। मृतकों की पहचान बसंती साहू, प्रेमकांत मोहंती और पार्वती दास के रूप में हुई है। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पुरी में रथ यात्रा के दौरान जो भगदड़ मची है, वह बेहद दुखद है।

    मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।

    राहुल गांधी ने कहा है कि मैं ओडिशा सरकार से बचाव अभियान में तेजी लाने की अपील करना चाहूंगा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपेक्षा करता हूं कि वे जितना सहयोग कर सकते हैं, करेंगे।

    यह आपदा एक गंभीर चेतावनी है। इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों को गंभीरता से तैयार कर समीक्षा की जाए। जीवन बचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

    कांग्रेस ने बनायी जांच समिति

    कांग्रेस ने पुरी के शरधाबाली में भगदड़ से तीन लोगों की मौत की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है।

    पीसीसी अध्यक्ष भक्त चरण दास ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष पूर्व पीसीसी अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन हैं। समिति के अन्य सदस्य संतोष सिंह सलूजा, जगन्नाथ पटनायक और नागेंद्र प्रधान हैं।टीम पुरी के लिए रवाना हो गई है।

    वह घायलों से मिलेगी और घटनास्थल का दौरा करेगी। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा है कि इस बार रथ यात्रा में बहुत भीड़ थी।

    रथयात्रा श्रद्धालुओं के लिए नहीं है। ऐसा लग रहा था कि यह वीवीआईपी के लिए था। जरूरत से ज्यादा वीआईपी लोग आए।