Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puri Stampede: राजा गजपति महाराज ने भगदड़ को लेकर त्वरित जांच की अपील की, बोले- ऐसी घटनाओं की न हो पुनरावृत्ति

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:17 PM (IST)

    पुरी रथ यात्रा में हुई भगदड़ पर राजा गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने दुख जताया है। उन्होंने ओडिशा सरकार से तत्काल जांच करने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। गजपति जो श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

    Hero Image
    रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी के राजा गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ पर रविवार को हैरानी जताई और ओडिशा सरकार से तत्काल इस घटना की व्यापक जांच कराने की अपील की।

    श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति (एसजेटीएमसी) के अध्यक्ष ने राज्य सरकार से ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित और तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।

    गजपति के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि महाराजा ने राज्य सरकार से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में त्वरित एवं व्यापक जांच करने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित एवं तत्काल कदम उठाने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजपति महाराज ने कहा कि वह श्री गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़ के बारे में जानकर स्तब्ध और बेहद दुखी हैं जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

    उन्होंने दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना भी की और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।