Jagannath Rath Yatra 2025: भक्ति में लीन जगन्नाथ जी के भक्त, आज खींचा जाएगा महाप्रभु का रथ
विश्व प्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा के दूसरे दिन बारीपदा और नीलगिरी में भक्तों ने भगवान जगन्नाथ के रथ खींचे। बारीपदा में देवी सुभद्रा के रथ को केवल महिलाएं खींचती हैं। बालेश्वर के रेमुना में भी रथ यात्रा हुई जहाँ लाखों भक्तों ने रथ को मौसी मां के घर तक पहुंचाया। इमामी जगन्नाथ मंदिर में अध्यक्ष आशीष अविनाश गुप्ता ने छेरा पोहरा की रस्म निभाई।

लावा पांडे बालेश्वर। विश्व प्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा के दूसरे दिन बारीपदा और नीलगिरी में भगवान जगन्नाथ के रथ को भक्त खींचते हैं। पुरी को पहला श्री क्षेत्र और बारीपदा को दूसरा और निलगिरी को तीसरा श्री क्षेत्र माना जाता है।
बारीपदा के रथ यात्रा में सबसे खासियत यह होती है कि यहां पर देवी सुभद्रा के रथ को केवल महिलाएं ही खींचती हैं। पुरुष देवी सुभद्रा के रथ को हाथ नहीं लगाते हैं। इन दोनों जगह पर आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी है।
लाखों भक्तों ने खींचा रथ
इसी तरह बालेश्वर के रेमुना नामक स्थान पर बाल गोपालपुर के इमामी नगर में बीते कल महाप्रभु श्री जगन्नाथ अपने भाई भगवान बलराम और बहन देवी सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान हुए और लाखों की तादाद में भक्तों ने रथ को खींचकर तीनों देवी-देवताओं को उनके मौसी मां के घर तक पहुंचाए थे।
सबसे पहले इमामी जगन्नाथ मंदिर परिसर में इमामी पेपर मिल के अध्यक्ष आशीष अविनाश गुप्ता ने छेरा पोहरा यानी कि झाड़ू लगाकर विधिवत पूजा में शामिल हुए थे। इस दौरान रथ यात्रा के लिए कई भक्त मौजूद रहे।
रथ यात्रा में शामिल अतिथि गण
यहां के जगन्नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा राधेश्याम अग्रवाल और राधेश्याम गोयनका के निर्देशानुसार मंदिर प्रशासन के मुख्य सुशील कुमार गोयनका के उपस्थिति में बालेश्वर के जिलाधीश मयूर सूर्यवंशी, ओडिशा पूर्वांचल पुलिस रेंज के डीआईजी डॉक्टर सत्यजीत नायक मौजूद रहे।
वहीं, रेमुना के विधायक गोविंद चंद्र दास, सुधांशु परीडा,राजेंद्र राउत, मनोज पाढ़ी समेत उत्तर ओडिशा के विभिन्न जिलों से और पड़ोसी जिला पश्चिम बंगाल से भारी तादाद में भक्त शामिल हुए थे।
यहां पर विधिवत नौ दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन संध्या, प्रसाद वितरण इत्यादि शामिल है। इमामी जगन्नाथ मंदिर उत्तर ओडिशा का एक प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर माना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।