Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rath Yatra: 1030 जगहों पर रेड, 2348 किलो गंदा खाना जब्त कर किया नष्ट; 1 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:36 PM (IST)

    पुरी जगन्नाथ धाम में रथयात्रा के लिए व्यापक स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था की गई है जो स्नान पूर्णिमा से नीलाद्रीबिजे तक जारी रहेगी। पुरी में 265 नए बेड लगाए गए हैं जिससे अस्पताल में 601 बेड और 27 आईसीयू की व्यवस्था है। शहर में 69 प्राथमिक सहायता केंद्र और 74 एम्बुलेंस तैनात हैं। खाद्य सुरक्षा दल दूषित भोजन की रोकथाम के लिए 1030 स्थानों पर छापेमारी कर चुका है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी जगन्नाथ धाम में भगवान की रथयात्रा के लिए स्वास्थ्य सेवा की व्यापक व्यवस्था की गई है। स्नान पूर्णिमा से लेकर बाहुड़ा, सोनावेश और नीलाद्रीबिजे तक यह प्रणाली जारी है।

    पुरी और आस-पास के क्षेत्रों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों द्वारा क्षेत्र-स्तरीय समन्वय में व्यापक जागरूकता और स्वच्छता कार्य भी किए जा रहे हैं।

    इस वर्ष पुरी मुख्यालय में 265 नए बेड लगाए गए हैं। इन बिस्तरों के साथ, पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल में 601 बेड के साथ 27 आईसीयू की व्यवस्था की गई है।

    पुरी को बड़दांड, समुद्र तटों से जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर 69 प्राथमिक सहायता केंद्र (सरकारी-32, स्वयंसेवक-37) स्थापित किए गए हैं।

    डॉक्टर, पैरामेडिक्स और सहायक कर्मचारी इन केंद्रों पर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर 74 आपातकालीन एम्बुलेंस (सरकारी-31, स्वयंसेवक-43) तैनात किए गए हैं।

    जिला मुख्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में भक्तों, श्रद्धालुओं और जनता को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 371 डॉक्टर, विशेषज्ञ, 404 पैरामेडिक्स और 370 सपोर्ट स्टाफ 24 घंटे पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं जो जल्द से जल्द पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।

    खाद्य सुरक्षा दल रखे हुए है कड़ी नजर

    संभावित संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए पुरी नगर पालिका और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता और जागरूकता कार्य को और अधिक गहन बना दिया है।

    खाद्य सुरक्षा दल खाद्य पदार्थों के व्यापार पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

    खाद्य सुरक्षा टीमों ने स्नान पूर्णिमा से बाहुड़ा यात्रा तक 1,030 स्थानों पर छापामारी की है। इनमें 15 पानी की बोतल बनाने वाले संयंत्र, 202 होटल, 813 स्ट्रीट वेंडर या सड़क किनारे विक्रेता शामिल हैं।

    छापामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा दल ने 2,348 किलोग्राम दूषित भोजन जब्त कर नष्ट किया और 1,02,400 रुपये जुर्माना वसूला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव अश्वती एस सहित वरिष्ठ अधिकारी पुरी में स्वास्थ्य स्तर के स्वास्थ्य कार्यक्रम की देखरेख के लिए मौजूद हैं।