Puri Lalgarh Express: पुरी से राजस्थान तक सीधे सफर कर सकेंगे यात्री, सप्ताह में इस दिन होगा ट्रेन का संचालन
रेलवे ने पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस शुरू की है जो पुरी से श्रीगंगानगर तक सीधी सेवा देगी। पुरी के सांसद संबित पात्र ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और पुरी रेलवे स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने की बात कही। यह साप्ताहिक ट्रेन हर बुधवार सुबह पुरी से रवाना होगी और अगले दिन श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस सेवा से क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रेलवे ने पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस की शुरुआत की है, जो सप्ताह में एक बार पुरी से राजस्थान के श्रीगंगानगर तक सीधी सेवा प्रदान करेगी। इस पहल का उद्देश्य दोनों ऐतिहासिक महत्व वाले क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन को बढ़ावा देना है।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन पुरी और गंगानगर के बीच चलेगी। मंगलवार को पुरी रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को पुरी के सांसद संबित पात्र और राज्यसभा सांसद सुभासिस खुंटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान सांसद संबित पात्रा ने कहा कि पुरी रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा और इसके लिए 126 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
वहीं, राज्यसभा सांसद और रेलवे स्थायी समिति के सदस्य सुभासिस खुंटिया ने बताया कि श्रीमंदिर प्राधिकरण ने रेलवे को मंदिर के पास एक टिकट काउंटर खोलने का प्रस्ताव भेजा है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
यह साप्ताहिक ट्रेन हर बुधवार सुबह 6:35 बजे पुरी से रवाना होगी और अगले दिन रात 8:35 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यह केवल दो स्थानों पर रुकेगी।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस सेवा से देश के पूर्वांचल और उत्तर-पश्चिम रेलवे नेटवर्क को जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा और यह क्षेत्रीय संपर्क के लिहाज से एक मील का पत्थर साबित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।