पुरी में होटल के कमरे से पश्चिम बंगाल के दंपती के शव बरामद, दो दिन पहले आत्महत्या की आशंका
पुरी में एक होटल के कमरे में पश्चिम बंगाल के एक दंपती के शव फांसी पर लटके मिले। चक्रतीर्थ रोड स्थित होटल में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। दंपती 9 अगस्त से होटल में ठहरे थे। कमरे से दुर्गंध आने पर घटना का पता चला।

संवाद सहयोगी, पुरी। समुद्र तट की नगरी पुरी में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। चक्रतीर्थ रोड स्थित एक होटल के कमरे से पश्चिम बंगाल निवासी दंपति के शव फांसी के फंदे से लटके हुए बरामद किए गए।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। होटल पुरी बीच थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासी कुमारेश घोष और उनकी पत्नी मिताली घोष के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल के कर्मचारी ने कमरे से दुर्गंध आने पर प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दरवाजा खोलने पर दोनों के शव फंदे से लटके हुए मिले।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि दंपति ने करीब दो दिन पहले ही यह कदम उठाया होगा। दंपती 9 अगस्त से होटल में ठहरे हुए थे। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही समुद्रकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, कमरे को सील कर दिया और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और उनसे संपर्क साधा जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दंपति कुछ दिन पहले ही पुरी घूमने आए थे और 9 अगस्त से होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस अब होटल के रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन की जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।