Puri Gang Rape: मंदिर के पास छात्रा से गैंगरेप, पुरुष दोस्त को पेड़ से बांधकर सामने किया दुष्कर्म
ओडिशा के पुरी जिले में एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। बालीहरचंडी मंदिर के पास हुई इस घटना में छात्रा के पुरुष मित्र को पेड़ से बांधकर आरोपियों ने उसके सामने ही सामूहिक दुष्कर्म किया। पुरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी मनोज बेहरा समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो घटना के बाद आंध्र प्रदेश भाग गए थे।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।बालीहरचंडी मंदिर के पास 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है। छात्रा के पुरुष मित्र को पेड़ में बांधकर उसके सामने ही दुष्कर्म करने की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
पुरी एसपी प्रतीक सिंह ने कहा है कि इस संदर्भ में सोमवार शाम को पुरी पुलिस के पास लिखित शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के बाद से आंध्र प्रदेश भाग जाने वाले मुख्य आरोपी मनोज बेहरा के साथ सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा अपने एक पुरुष साथी के साथ शनिवार दोपहर के समय हरचंडी पीठ में दर्शन करने गई थी। दर्शन करने के बाद वे पास में मौजूद समुद्र तट पर जंगल के रास्ते जा रहे थे। वे जंगल में बैठकर बात कर रहे थे।
इसी दौरान चंडीपुट गांव का कालिया बेहरा एवं शिव साहू वहां पहुंचे और दोनों को ब्लैकमेलिंग करने लगे। उन्होंने कहा कि तुम लोगों ने शारीरिक संपर्क रखा है, हम तुम्हारे घर वालों को इसके बारे में बताएंगे, धमकी देकर इनसे दो हजार रुपये छीन लिए।
पुरुष मित्र को पेड़ में बांधकर किया रेप
इसके बाद वे छात्रा के पुरुष मित्र को पेड़ में बांध दिए और उसके सामने ही छात्रा के साथ कालिया एवं शिव ने सामूहिक दुष्कर्म किया।यहां से किसी तरह छात्रा एवं उसके पुरुष मित्र हरचंडी पीठ के समीप पहुंचे।
तभी कालिया एवं शिव ने अपने अन्य दो साथियों को बुलाया और उन पर हमला कर दिया। इसमें छात्रा एवं उसका पुरुष मित्र घायल हो गए। इस संदर्भ में इलाके में चर्चा हो रही थी, मगर थाने में कोई शिकायत नहीं की गई थी।
पुलिस ने आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ रवि नारायण भंज ने कहा कि इस संदर्भ में सोमवार शाम को पीड़िता ने थाना में लिखित शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कालिया एवं शिव को पकड़ लिया और उनके अन्य दो साथियों को पकड़ने की जाल बिछाया।
मुख्य आरोपी मनोज बेहरा जो घटना के बाद आंध्र प्रदेश भाग गया था, उसके साथ सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 15 जून को गंजाम जिले के गोपालपुर बीच पर भी एक छात्रा से गैंगरेप की वारदात हुई थी, जिसमें पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- जरूरी सूचना! पुरी–जलेश्वर–पुरी मेमू ट्रेन रद, कई ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव; चेक करें लिस्ट
यह भी पढ़ें- Odisha News: पैर न छूने पर शिक्षिका ने बच्चों को पीटा, छात्र का हाथ टूटा-छात्रा बेहोश; शिक्षिका निलंबित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।