पुरी बलंगा पीड़िता का शव रात 11 बजे पहुंचेगा भुवनेश्वर, पीड़िता के गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुरी जिला बलांगा पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली एम्स से परिवार को सौंपा गया जिसे भुवनेश्वर एयरपोर्ट लाया जा रहा है। वहां से गांव ले जाकर अंतिम संस्कार होगा। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पीड़िता को 19 जुलाई को अगवा करके जिंदा जला दिया गया था। इलाज के दौरान 2 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गई।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी जिला बलांगा पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली एम्स से उनके परिवार को सौंपा गया है और उसे फ्लाइट से ओडिशा लाया जा रहा है।
रविवार रात ग्यारह बजे शव भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचने की बात कही जा रही है और वहां से शव को गांव लिया जाएगा। परिवार वाले धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं।
इस मौके विरोधी दलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भुवनेश्वर एयरपोर्ट से लेकर पीड़िता के गांव तक और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी व उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा के आवास के आसपास तक सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राजभवन से लेकर एजी चौक तक की सड़कों पर भी पुलिस तैनात कर दी गई है।
गौरतलब है कि पीड़िता एक 15 वर्षीय नाबालिग थी, जिसे कथित रूप से 19 जुलाई 2025 को तीन अज्ञात युवकों द्वारा भर्गवी नदी के किनारे अगवा करके उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया था।
प्रारंभिक चोटें लगभग 70–75 प्रतिशत गंभीर थीं। नाबालिग लड़की को पहले एम्स भुवनेश्वर और फिर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। 2 अगस्त 2025 को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।
मृत्यु के बाद एम्स दिल्ली में नाबालिग का पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया और उसे एयरलिफ्ट कर ओडिशा भेजा जा रहा है।
घटना के प्रारंभिक आरोप
पुलिस ने कहा है कि इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं था और पीड़िता ने खुद आत्मदाह किया हो ये हो सकता है, जैसा उसके पिता ने मानसिक तनाव बताया है। पिता ने एक वीडियो संदेश में अनुरोध किया है कि परिवार को राजनीति से दूर रखा जाए और किसी पर दोष न लगाया जाए।
गौरतलब है कि घटना प्रारंभ में दुष्कर्मकारी हमला समझी गई, लेकिन ताजा जांच रिपोर्टों के अनुसार इसे एक आत्मदाह का रूप माना जा रहा है।
पुलिस जांच वर्तमान में अंतिम चरण में है, परन्तु अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूरे समाज में महिलाओं की सुरक्षा, न्याय, और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जोरदार बहस छिड़ा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।