Odisha News: दिसंबर में ओडिशा आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, इस इंस्टिट्यूट के नए कैंपस का करेंगे उद्घाटन
दिसंबर में प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा आएंगे। भाजपा विधायक मोहन झा ने मंगलवार को बताया कि अगर सब सही रहा तो 24 दिसंबर को प्रदेश का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संबलपुर में आईआईएम के नए कैंपस का उद्घाटन करने वाले हैं। हालांकि अब तक पीएमओ कार्यालय से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि 2024 चुनाव में महज कुछ ही महीने बचा है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा का दौरा करेंगे। ओडिशा विधानसभा में मुख्य सचेतक भाजपा विधायक मोहन माझी ने मंगलवार को यहां मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यदि सब कुछ ठीक ठाक रहता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को ओडिशा दौरे पर आएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओडिशा के संबलपुर जिले में आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) के नए कैंपस का उद्घाटन करने वाले हैं। हालांकि, इस संबन्ध में अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
2024 चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे सभी दल
यहां उल्लेखनीय है कि 2024 आम चुनाव को अब महज कुछ ही महीने का समय बचा है। ऐसे में प्रदेश में तीनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी से चुनावी माहौल बनाने में पीछे नहीं रहना चाहती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, केवल प्रधानमंत्री ही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी ओडिशा का दौरा करने का कार्यक्रम बन रहा है। हालांकि, अभी इन दोनों नेताओं के भी दौरे को लेकर तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जनवरी में कुछ वरिष्ठ केन्द्रीय नेताओं के ओडिशा आने का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री ने रायगढ़ के उड़िया किसान की थी बातचीत
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 30 नवंबर को रायगढ़ के एक उड़िया किसान के साथ बातचीत की थी और जय जगन्नाथ कहते हुए उनका अभिवादन किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओडिशा के रायगढ़ के किसान पूर्ण चंद बेनिया का प्रधानमंत्री ने 'जय जगन्नाथ' के साथ स्वागत किया।
आगे कहा गया है कि बेनिया कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं। बेनिया ने बताया था कि उज्ज्वला जैसी योजनाओं से उनका जीवन कैसे बदल गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि अब वह अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का सपना देखने के लिए आश्वस्त महसूस करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।