Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की तारीफ के बाद कमला को बधाई देने वालों का उमड़ा हुजूम, पर्यावरण प्रदूषण को ऐसे कर रहीं कम

    रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 64 साल की कमला मोहाराना के उस काम की तारीफ की जिसके तहत वह बेकार पड़ी वस्‍तुओं से आकर्षक व काम में आने वाली चीजें बना रही हैं व पर्यावरण प्रदूषण को कम कर रही हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 27 Feb 2023 10:36 AM (IST)
    Hero Image
    कमला मोहाराना (सबसे दायें) अपने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ।

    संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। रविवार का दिन कमला मोहाराना के लिए किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि इस दिन केंद्रपाड़ा जिले के एक गुमनाम गांव की रहने वाली इस 64 वर्षीय महिला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कचरे को रिसाइकिल करने के उनके अभिनव विचार के लिए सराहना की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेकार पड़ी वस्‍तुओं से महिलाएं बना रही काम की चीजें

    केंद्रापाड़ा शहर के बाहरी इलाके में गुलनगर पंचायत के अंतर्गत खैराबाद की निवासी कमला 'मा थानापति' स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) का प्रबंधन करती हैं। 2016 में गठित इस स्वयं सहायता समूह में लगभग 30 महिला सदस्य हैं, जो बेकार पड़ी वस्तुओं को टोकरी, कलम, मोबाइल फोन स्टैंड, फूलों के बर्तन, हाथ के पंखे और दीवार पर लटकाने वाली चीजों के रूप में बदलने लगी हैं। 'मन की बात' कार्यक्रम पीएम मोदी द्वारा उनके काम की प्रशंसा करने के बाद महिलाओं हौंसला सातवें आसमान पर है।

    इस तरह से प्रदूषण को कम कर रही हैं कमला 

    अपने काम की प्रकृति के बारे में बताते हुए कमला मोहाराना ने कहा कि वह हर दिन प्लास्टिक पाउच, पॉलिथीन, भोजन और बिस्कुट के रैपर, दूध के पैकेट और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को इकट्ठा करती हैं, जो पर्यावरण प्रदूषण के प्रमुख कारक हैं।

    पांच बेटियों सहित छह बच्चों की मां कमला ने बताया कि हम इन वस्तुओं को कचरे के ढेर व गांव के गली मोहल्लों से इकट्ठा करते हैं और साफ-सफाई कर उनका उचित रूप से रीसायकल करते हैं। कमला ने हंसते हुए कहा कि 'पहले गांव वाले सोचते थे कि मैं कबाड़ीवाली हूं, लेकिन अब वे हमारे काम को समझते हैं और पुनर्नवीनीकरण की गई वस्तुओं को खरीदते हैं।'

    कमला को बधाई देने वालों का लगा तांता

    गुलनगर की सरपंच संध्यारानी साहू ने कमला को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी द्वारा उनके काम की तारीफ करने से गांव वाले खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। पीएम के रेडियो कार्यक्रम में कमला का जिक्र आने के बाद कई राजनीतिक नेता और अधिकारी उन्हें बधाई देने के लिए खैराबाद गांव पहुंच रहे हैं।

    कमला के काम को मिल रहा बढ़ावा

    केंद्रापाड़ा के उपजिलाधिकारी निरंजन बेहरा ने कहा कि उनके नेतृत्व में गांव की कई महिलाएं कचरे को आश्चर्य रूप से सुंदर दिखने वाली सामग्रियों में बदल रही हैं। ये महिलाएं पैसे कमाने के साथ ही इलाके के वातावरण को साफ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कमला के काम को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें- भुवनेश्‍वर में 4 घंटे के अंतराल में 2 शव बरामद, पुलिस के मन में उठे तीन सवाल- खुदकुशी, दुुर्घटना या हत्‍या?