Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में ऑपरेशन गरुड़ के तहत अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई, 3,189 NBW लागू कर भारी मात्रा में हथियार बरामद

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:41 AM (IST)

    ओडिशा में ऑपरेशन गरुड़ अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस ने गैर-जमानती वारंट लागू किए नशीले पदार्थों की तस्करी रोकी और अवैध हथियार जब्त किए हैं। पहले हफ्ते में हजारों लीटर शराब गांजा ब्राउन शुगर और नकदी बरामद की गई। गंजम और राउरकेला पुलिस ने अवैध हथियारों और जुए के अड्डों पर बड़ी सफलता हासिल की।

    Hero Image
    ऑपरेशन गरुड़ के तहत पुलिस ने कार्रवाई करके भारी मात्रा में हथियार बरामद किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य के पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया के निर्देश पर 1 अगस्त से शुरू हुआ विशेष अभियान 'ऑपरेशन गरुड़' अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में बड़ी सफलता हासिल कर रहा है। यह अभियान 14 अगस्त तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान पूरे राज्य में जोरदार कार्रवाई की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) लागू करने, नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने, अवैध हथियार जब्त करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, जुआ अड्डों पर छापेमारी करने और विभिन्न अपराधों में शामिल आरोपियों को पकड़ने पर विशेष जोर दिया गया है।

    पहले हफ्ते की कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता

    अभियान के पहले सप्ताह में सभी जिलों की पुलिस ने मिलकर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। अब तक 3,189 एनबीडब्ल्यू लागू किए गए हैं। आबकारी मामलों में 890 केस दर्ज कर 17,069.55 लीटर शराब जब्त की गई है। पुलिस ने 51 अवैध हथियार, 95 गोलियां और 1,45,500 रुपए नकद बरामद किए हैं।

    एनडीपीएस मामलों में 11 केस दर्ज कर 888 किलो गांजा, 68.57 ग्राम ब्राउन शुगर, 2 कार और 63,750 रुपए नकद जब्त किए गए हैं। वहीं, 11 जुआ मामलों में 2,79,485 रुपए नकद बरामद कर 129 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। नशे में वाहन चलाने के 115 मामलों में 115 वाहन जब्त किए गए हैं।

    जिलों की विशेष उपलब्धियां

    गंजाम पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के मामले में 10 बंदूकें जब्त कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। राउरकेला पुलिस ने एक आरोपी से एक साथ 10 बंदूकें बरामद की। कंधमाल पुलिस ने एनडीपीएस मामलों में 535 किलो गांजा जब्त कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    केन्दुझर पुलिस ने सबसे अधिक 107 आबकारी मामले दर्ज कर 1,509 लीटर शराब जब्त की। राउरकेला पुलिस ने जुआ अड्डों पर छापेमारी में 1,48,330 रुपए नकद बरामद कर 17 लोगों को पकड़ा।

    अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय कुमार ने कहा कि जनता को सेवा और सुरक्षा प्रदान करना ओडिशा पुलिस की प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में भी अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ ऐसे सघन अभियान जारी रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- AIIMS भुवनेश्वर भर्ती घोटाले में CBI ने शिकंजा कसा, एक अधिकारी और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज