Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Weather: दिन में लू और रात में उमस... ओडिशा के 11 जिलों में हीट वेव को लेकर जारी अलर्ट, अभी और बढ़ेगा तापमान

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 12:27 PM (IST)

    Odisha Weather ओडिशा में अप्रैल महीने के आने के साथ ही भीषण गर्मी ने दस्‍तक दे दी है। आलम यह है कि अब हीट वेव को लेकर मौसम विभाग को अलर्ट जारी करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिन का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। उमस भरी गर्मी जारी रहेगी। रात के समय में भी इससे राहत नहीं मिलने वाली है।

    Hero Image
    ओडिशा में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के साथ पूरे प्रदेश में जारी उमस भरी गर्मी एवं बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने हीट वेब के साथ पीली चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिन का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। उमस भरी गर्मी जारी रहेगी, जिससे अधिक मात्रा में पानी पीने या पेययुक्त खाद्य का अधिक सेवन करने का सुझाव दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

    भुवनेश्वर में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय केंद्र ने गुरुवार से अगले तीन दिनों के लिए ओडिशा के 11 जिलों में लू की स्थिति के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ये जिले हैं नयागढ़, बौद्ध, कंधमाल, कटक, भद्रक, जाजपुर, बलांगीर, कालाहांडी,मालकानगिरी, कोरापुट और ढेंकानाल।

    रात में उमस भरी गर्मी से होगी नींद खराब

    आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, इन जिलों में दिन के समय तीव्र गर्मी की स्थिति और रात के दौरान गंभीर आर्द्रता का अनुभव होगा।आईएमडी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि पारा का स्तर सामान्य तापमान की तुलना में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। तटीय और आंतरिक ओडिशा में अगले तीन दिनों तक तीव्र उमस की स्थिति रहेगी। क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि इस तरह की स्थिति 6 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें:

    BJP Candidates List For Odisha Assembly Elections : ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों का एलान, देखें सूची

    ओडिशा के इन 8 अधिकारियों का तुरंत तबादला किए जाने का निर्देश, चुनाव आयोग ने मुख्‍य सचिव को लिखा पत्र