Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा के इन 8 अधिकारियों का तुरंत तबादला किए जाने का निर्देश, चुनाव आयोग ने मुख्‍य सचिव को लिखा पत्र

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 03:49 PM (IST)

    Odisha Officers Transfer ओडिशा में चुनाव से पहले की तैयारियां जोरो पर है। इस क्रम में भारत चुनाव आयोग ने आठ अधिकारियों को तुरन्त दायित्व से हटाने का निर्देश दिया है। इन अधिकारियों में आईजी आशीष सिंह दो जिलाधीश एवं 5 पुलिस अधीक्षक का नाम शामिल है। चुनाव आयोग ने इस सिलसिले में ओडिशा के मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है।

    Hero Image
    ओडिशा के 8 अधिकारियों को तुरन्त दायित्व से हटाने को भारत चुनाव आयोग का निर्देश।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को 2024 के महत्वपूर्ण चुनावों से पहले ओडिशा के 8 अधिकारियों के तत्काल तबादले का निर्देश दिया है। इन आठ अधिकारियों में दो जिलाधीश, 5 एसपी, एक आईजी अधिकारी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों में ये हैं शामिल

    ओडिशा के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में चुनाव आयोग के सचिव राकेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से इन अधिकारियों का तबादला करने को निर्देश जारी किया है।

    अधिसूचना के अनुसार, इन अधिकारियों में कटक के जिलाधीश विनीत भारद्वाज, जगतसिंहपुर कलेक्टर पारुल पटवारी, सुंदरगढ़ एसपी कंवर विशाल सिंह, खुर्दा एसपी युगल किशोर बनोथ, राउरकेला एसपी मित्रभानु महापात्र, बरहमपुर के एसपी एस. विवेक कुमार, अनुगुल एसपी सुधांशु शेखर मिश्रा एवं आईपीएस आशीष कुमार सिंह (आईजी सेंट्रल) का नाम शामिल है, जिन्हें तुरन्त दायित्व से हटाने के लिए कहा गया है।

    ये भी पढ़ें:

    BJP Candidates List For Odisha Assembly Elections : ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों का एलान, देखें सूची

    चुनाव से पहले नवीन पटनायक की BJD को करारा झटका! इस कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा; बोलीं- दुखी मन से...