Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में अगले 5 दिन होंगे मुश्किल, बारिश बढ़ाएगी परेशानियां; IMD का ऑरेंज अलर्ट

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 03:09 PM (IST)

    उत्तर बिहार से ओडिशा तक एक ट्रफ रेखा बनी है जिससे प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी वर्षा की संभावना है। 24 जुलाई के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जिसके चलते मयूरभंज बालेश्वर और केंदुझर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को 24 तारीख को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    ओडिशा में अगले पांच दिन तक भारी वर्षा का अलर्ट है।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। उत्तर बिहार के मध्य भाग से झारखंड होते हुए ओडिशा तक एक ट्रफ रेखा बनी है। एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य और दक्षिण ओडिशा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और यनम पर बंगाल की खाड़ी से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल से 3.1 किमी ऊपर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून ट्रफ वर्तमान में पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान, चुरू, आयानगर, शाहजहांपुर, लखनऊ, पटना, बांकुरा, दीघा और वहां से पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर चिह्नित कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रहा है। इसके प्रभाव से अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 

    24 जुलाई के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते 23 और 24 तारीख को मयूरभंज, बालेश्वर और केंदुझर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, आंधी, बिजली कड़कने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हवा चलने की ऑरेंज चेतावनी जारी की गई है।

    वहीं, बाकी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि बारिश का असर भी रहेगा। 25 और 26 तारीख को अधिकांश जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश का कहर, चंबा में बादल फटा, तीन हाईवे सहित 468 सड़कें बंद, 121 हुआ मौत का आंकड़ा, तस्वीरों में देखिए तबाही

    24 जुलाई को ओडिशा तट, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों और आसपास के इलाकों में 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। हवा की रफ्तार 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

    उधर, मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 24 तारीख को समुद्र में न जाएं क्योंकि समुद्र में अशांत रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान बरगढ़ जिले के अताबीरा में 10 सेंटीमीटर, नवरंगपुर के झरीगांव, अनुगुल के छेंदीपड़ा और जगतसिंहपुर के अलीपिंगल में 9 सेंटीमीटर बारिश हुई।