Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Weather Today: ओडिशा में 22 मई तक कालाबैसाखी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    Updated: Sat, 17 May 2025 10:52 AM (IST)

    ओडिशा में 22 मई तक कालाबैसाखी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कालाबैसाखी के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    ओडिशा में 22 मई तक कालाबैसाखी का कहर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में कालाबैसाखी का प्रकोप 22 मई तक जारी रहेगा। राज्य के कई स्थानों पर बिजली गिरने और तेज हवा के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

    कालाबैसाखी से होने वाली वर्षा के कारण प्रदेश के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए मौसम विभाग ने सतर्क सूचना जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान 50 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 मई को नौ जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है और 19 मई के लिए पांच जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना है और हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। ज्यादातर स्थानों पर, हल्की से मध्यम वर्षा की उम्मीद है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

    कुछ जगहों पर कालबैसाखी हवाओं से पेड़ गिरने की भी संभावना है। गंजाम के दिगपहांडी और नुआपड़ा के कुछ स्थानों पर उत्तर-पश्चिम ओडिशा में इसका असर आज भी देखने को मिला है।

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 5 दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। अनुगुल, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर, सुन्दरगड़, कालाहांडी, बलांगीर, सोनपुर, बौद्ध, बरगड़, नुआपड़ा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।

    पुरी, खुर्दा, नयागड़, गंजाम, गजपति, कटक, जगतसिंहपुर में उमस रहेगी। 22 मई तक हर दिन कुछ जगहों पर कालबैसाखी की संभावना है।