ओडिशा में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने 2 भाइयों को किया गिरफ्तार; 1 साल से चल रहा था घिनौना काम
ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के पिता के अनुसार भाग्यधर दास और पंचानन दास नामक दो भाइयों ने एक साल से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई। दोनों आरोपी एक मठ में काम करते थे। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में पुलिस ने एक नाबालिग के साथ कथित तौर दुष्कर्म करने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता के पिता द्वारा जगतसिंहपुर जिला के कुजांग पुलिस थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, 60 वर्षीय भाग्यधर दास और 58 वर्षीय पंचानन दास नामक दो भाइयों ने पिछले एक वर्ष से नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और वर्तमान नाबालिग सात महीने की गर्भवती बताई गई है।
ऐसा बताया गया है कि बिहार दोनों भाई एक मठ (आश्रम) में काम करते थे, जहां नाबालिग अक्सर जाती थी।
पीड़ित नाबालिग के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने शुरू में इस मामले की सूचना स्थानीय पंचायत पदाधिकारी को दी थी, लेकिन पदाधिकारी दो इस घटना को दबाने के लिए उन्हें पैसे की पेशकश की तथा पुलिस को मामले की सूचना देने पर धमकी भी दी।
तिर्तोल एसडीपीओ चिन्मय राउत के अनुसार, तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दो भाइयों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा बिहार कहीं फरार है।
जिंदा दफनाने की कोशिश
पुलिस के अनुसार, आरोपित दोनों भाइयों को जब नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला तब उन्होंने नाबालिग को एक सुनसान स्थान पर मिलने के लिए बुलाया था। वहां दोनों भाइयों ने नाबालिग से गर्भपात कराने को कहा।
नाबालिग ने जब इनकार कर दिया तब दोनों भाइयों ने उसे पास के एक गड्ढे में जिंदा दफनाने की कोशिश की, लेकिन नाबालिग किसी तरह वहां से बचकर भाग निकली और इस बारे में अपने पिता को बताया था।
यह भी पढ़ें- सेब के टुकड़े से मासूम बच्चे की रुकी सांस, MCL अस्पताल में मदद न मिलने से हुई मौत
यह भी पढ़ें- ओडिशा में शर्मनाक वारदात: लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।