'हम किसी को नहीं छोड़ेंगे', बालेश्वर में पीड़िता का भाई बोला- आरोपियों को दी जाए कड़ी से कड़ी सजा
ओडिशा के फकीर मोहन कॉलेज में एक छात्रा ने आत्मदाह का प्रयास किया जिससे पूरे देश में चर्चा हो रही है। पीड़िता के भाई के अनुसार वह पिछले छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न का शिकार थी। कॉलेज जांच कमेटी में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई बल्कि उसे शिकायत वापस लेने की धमकी दी गई।

जागरण संवाददाता, बालेश्वर। ओडिशा के साथ-साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बना फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के द्वारा आत्मदाह की घटना से मानो अब धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा है।
बीते कल दोपहर को पीड़िता ने महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप घोष से मुलाकात की थी उसके तुरंत बाद ही उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया था। आज पीड़िता भुवनेश्वर के एम्स चिकित्सालय में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है।
पीड़िता के भाई (यानी की मौसी के बेटे) अर्जित दे ने आज मीडिया से बातें करते हुए कहा कि मेरी बहन को विगत छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है।
उसने महाविद्यालय जांच कमेटी को लिखित शिकायत दी लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई बल्कि, ऊपर से उसे धमकियां मिलती रही कि वह लिखित शिकायत वापस ले ले नहीं तो 6 वर्षों के लिए उसे परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा तथा फेल कर दिया जाएगा।
वह बीते कल उक्त आरोपी अध्यापक के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जा रही है, जानने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य के कक्ष में गई थी उनसे बातें की वहां भी उसे निराशा ही मिला।
शिकायत वापस लेने का दे रहे थे दबाव
वहां उस पर भी लिखित शिकायत वापस लेने का दबाव प्राचार्य ने डाला जिसके चलते वह सीधे प्राचार्य के कक्ष से निकाल अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पीड़िता के भाई ने कहा कि मैंने लिखित शिकायत प्राचार्य और आरोपी अध्यापक के विरुद्ध थाने में दर्ज करा दिया है तथा मेरी मांग है कि प्राचार्य और आरोपी अध्यापक को नौकरी से पूरी तरह से निकाल दिया जाए।
आरोपियों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई
उसने कहा कि उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि आने वाले दिनों में और किसी भी छात्रा को इस तरह की गंभीर समस्या का सामना न करना पड़े तथा मानसिक रूप से हो या फिर शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित न किया जाए।
उन्होंने कहा कि हम किसी को छोड़ेंगे नहीं पूरे दम के साथ हम अन्याय के विरुद्ध इस न्याय की लड़ाई को जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें-
Odisha News: फकीर मोहन कॉलेज पहुंचा तीन सदस्यीय जांच दल, निलंबित प्रिंसिपल से करेंगे बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।