AIIMS भुवनेश्वर में सौम्याश्री ने तोड़ा दम, पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव; CM माझी ने की सहायता राशि देने की घोषणा
ओडिशा के फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय के टीचर के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह करने वाली सौम्याश्री बीसी का सोमवार देर रात निधन हो गया। सीएम मोहन चरण माझी ने घटना पर खेद प्रकट किया। सोमवार को ही भुवनेश्वर एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आयी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बर्न यूनिट जाकर डॉक्टरों से छात्रा की जानकारी ली थी।

लावा पांडे, बालेश्वर/भुवनेश्वर। ओडिशा के फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय के टीचर के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह करने वाली सौम्याश्री बीसी का सोमवार देर रात निधन हो गया। बालेश्वर के भोगराई प्रखंड के पलासिया गाँव में सौम्याश्री का पार्थिव शरीर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। सौम्याश्री का पार्थिव शरीर अभी-अभी उनके घर से उनके गाँव के श्मशान घाट लाया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पीड़ित छात्रा के परिवार को 20 लाख रुपए सहायता राशि के तौर पर दिए जाने की घोषणा किए हैं।
बालेश्वर के ज़िलाधिकारी, एसपी, सांसद, विधायक, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और आसपास के गाँवों से हज़ारों लोग सौम्याश्री के अंतिम दर्शन के लिए पहुँच चुके हैं। कुछ ही देर में उनके गाँव के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बीते शनिवार उसने अपने शरीर पर आग लगा ली थी सोमवार रात 11:46 पर अंतिम सांस ली। जिंदगी और मौत के बीच जंग आखिर वह जंग हार गई और इस संसार को अलविदा कह कर चली गई है।
पुरी के स्वर्ग द्वार में किया जाएगा अंतिम संस्कार
छात्रा के निधन के बाद एम्स चिकित्सालय परिसर में मौजूद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बीजू जनता दल से जुड़ी महिलाएं जिस एंबुलेंस में मृतक सौम्याश्री को ले जाया जा रहा है उसे रोकने की कोशिश कर रही है। सूत्र बता रहे हैं कि सौम्याश्री का अंतिम संस्कार पुरी के स्वर्ग द्वार में किया जाएगा।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | The BJD workers stage a protest as the mortal remains of Balasore student self-immolation case victim taken to the postmortem centre of AIIMS. pic.twitter.com/jowuScgREN
— ANI (@ANI) July 14, 2025
जल्द ही किया जाएगा पोस्टमार्टम
एम्स चिकित्सालय परिसर में लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। एम्स चिकित्सालय परिसर में आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एम्स चिकित्सालय परिसर में बीजू जनता दल और कांग्रेस से जुड़े नेता और कार्यकर्ता की भारी भीड़ जुटने लगी है लोग सरकार विरोधी नारे लगाने लगे हैं। आज रात को ही मृतक सौम्या का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
सीएम मांझी ने जताया दुख
सीएम मोहन चरण माझी ने घटना पर खेद प्रकट करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, फकीर मोहन स्वायत्तशासी महाविद्यालय की छात्रा के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ है। सरकार द्वारा सभी दायित्वों के निर्वहन और विशेषज्ञ चिकत्सा दल के अथक प्रयासों के बावजूद, पीड़िता की जान नहीं बचाई जा सकी। मैं उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और भगवान जगन्नाथ से उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्राथना करता हूं।
मैं मृतक छात्रा के परिवार को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले में सभी दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इसके लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार पूरी दृढ़ता से परिवार के साथ खड़ी है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य भाजपा के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने एक्स हैंडल पर छात्रा के निधन पर शोक प्रकट किए। सोमवार को ही भुवनेश्वर एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आयी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बर्न यूनिट जाकर डॉक्टरों से छात्रा की जानकारी ली थी।
सुबह 9 बजे होगा अंतिम संस्कार
समाचार लिखे जाने तक जानकारी मिली थी कि सौम्यश्री बिशि का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव बालेश्वर के भोगराई ब्लॉक के पाल्सी में किया जाएगा। सुबह करीब 9 बजे पार्थिव शरीर उनके गांव भोगराई पहुंचेगा। इस समय भोगराई में शोक का माहौल है। भुवनेश्वर एम्स चिकित्सालय से कड़ी सुरक्षा के बीच पार्थिव शरीर बालेश्वर लाया जा रहा था।
फुलाड़ी पहुंचा पार्थिव शरीर, नेताओं ने चढ़ाई फूलमाला
सौम्याश्री का पार्थिव शरीर बालेश्वर के फुलाड़ी नामक स्थान पर पहुंच गया है। यहां पर कई राजनेताओं के द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर फूलमाला चढ़ाईं। यहां से चंद मिनट के बाद ही कड़ी सुरक्षा के बीच भोगराई ब्लॉक के पाल्सी गांव के लिए काफिला निकल पड़ा।
करीब डेढ़ घंटे के बाद काफिला पाल्सी पहुंचेगा। बता दें कि बालेश्वर में आज सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। सौम्याश्री के गांव में पुलिस का सख्त पहरा कर दिया गया है। कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए आज सुबह से पुलिस कर्मी तैनात हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।